आइंडहोवन, 9 जुलाई . भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने हॉकी क्लब ओरांजे-रूड में आयरलैंड पर 6-1 से शानदार जीत के साथ अपने यूरोप दौरे की शुरुआत की.
भारत ने सभी चार क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया और कोई भी गलती नहीं की. उत्तम सिंह ने टीम के लिए पहला गोल दागा और इसके बाद अमनदीप लाकड़ा ने टीम की बढ़त को और मजबूत किया. इसके बाद आदित्य लालागे ने लगातार दो गोल दागकर टीम को जीत दिलाई. फॉरवर्ड सेल्वम कार्थी और बॉबी सिंह धामी ने भी एक-एक गोल दागकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
भारत की चुस्त-दुरुस्त रक्षापंक्ति के सामने आयरलैंड सिर्फ एक गोल ही कर सका.
भारत का अगला मुकाबला 9 जुलाई को आयरलैंड से होगा, जहां उसे एक और सकारात्मक परिणाम की उम्मीद होगी. इस मुकाबले को भी जीतकर भारत यूरोप दौरे में अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगा. इसके बाद अगले दो सप्ताह में भारतीय टीम फ्रांस, इंग्लैंड, बेल्जियम और मेजबान नीदरलैंड को चुनौती देगी.
इन मुकाबलों का उद्देश्य खिलाड़ियों की मजबूती और तैयारियों को परखना है. इस समय नेशनल सेटअप भारतीय सीनियर टीम के लिए एक मजबूत टैलेंट पूल तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है. इस दौरे के जरिए हॉकी इंडिया का मकसद भारतीय पुरुष नेशनल टीम के लिए प्रतिभा का दायरा बढ़ाना और भारतीय हॉकी की अगली पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव देना है.
कप्तान संजय यूरोप दौरे को टीम की ताकत और कमजोरियों को समझने का एक बेहतरीन मौका समझते हैं. कप्तान के अनुसार उनके पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और यह दौरा टीम को उसकी मौजूदा स्थिति को परखने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा प्रदान करेगा.
कप्तान मानते हैं कि इस तरह का अंतरराष्ट्रीय अनुभव भविष्य में अपनी मुख्य टीम को मजबूत करने और लंबे समय में एक अच्छी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में मदद करेगा.
–
आरएसजी/एएस
The post यूरोप दौरे पर भारत-ए पुरुष हॉकी टीम की शानदार शुरुआत, आयरलैंड को 6-1 से धोया first appeared on indias news.
You may also like
गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कर दिया प्रैंक, नाले पारकर पहुंची टीम तो रह गई भौंचक्क
जान की दुश्मन बनेंगी ये खूबसूरत हसीनाएं, बैटल रॉयल में टाइटल के शॉट के लिए मचाएंगी तबाही
पंचायत चुनाव में मनमानी कर रही है सरकार: नेता प्रतिपक्ष
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मिली राहत, कई इलाकों में हुआ जलभराव
उदयपुर फाइल्स पर दिल्ली हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी की मौलाना अरशद मदनी ने सराहना की