मुंबई, 14 अप्रैल . मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली टी-20 मुंबई लीग के तीसरे संस्करण के लिए खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. एमसीए को इस बार रिकॉर्डतोड़ 2800 से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं. यह आंकड़ा न केवल मुंबई की गहरी क्रिकेटिंग संस्कृति को दर्शाता है, बल्कि इस लीग की लोकप्रियता और खिलाड़ियों के लिए इसके महत्व को भी रेखांकित करता है.
मई में शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई, जिसमें मुंबई के कोने-कोने से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अब पंजीकृत खिलाड़ियों में से पात्र उम्मीदवारों को आगामी प्लेयर ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
एमसीए के सचिव अभय हादप ने कहा, “टी20 मुंबई लीग के तीसरे सीजन को लेकर हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. 2800 से ज्यादा खिलाड़ियों का पंजीकरण इस लीग की लोकप्रियता और मुंबईवासियों के क्रिकेट प्रेम को दर्शाता है. हम इस उत्साहपूर्ण भागीदारी को देखकर बेहद खुश हैं और अगली पीढ़ी के क्रिकेट सितारों को संवारने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
2018 में शुरू हुई यह लीग भारत की प्रमुख घरेलू फ्रेंचाइजी-आधारित टी20 प्रतियोगिताओं में से एक बन चुकी है. इसके पिछले सीजनों में शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है.
छह साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रही यह लीग मुंबई के क्रिकेट प्रेमियों में नई ऊर्जा भरने जा रही है. इस सीजन में कुल आठ फ्रेंचाइजी टीमें मैदान में उतरेंगी. इनमें नॉर्थ मुंबई पैंथर्स, एआरसीए, अंधेरी, ट्रायंफ नाइट्स, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, नामो बांद्रा ब्लास्टर्स, ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स और आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स शामिल हैं. इनके अलावा दो नई टीमें भी इस बार लीग में उतरेंगी, जिससे नई प्रतिस्पर्धा और रोमांच की उम्मीद की जा रही है.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
चीन के राष्ट्रपति दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का दौरा क्यों कर रहे हैं?
बिना FASTag के टोल टैक्स? गडकरी की नई पॉलिसी बदल देगी आपका सफर!
कांग्रेस के दबंग नेता और 'बाबोसा' के भतीजे प्रताप सिंह खाचरियावास कैसे फंसे ED के शिकंजे में? पढ़ें क्या है PACL से कनेक्शन
गर्मी का कहर! IMD का हीटवेव अलर्ट, जानें कैसे करें भयंकर तपिश से बचाव
'आपसे फिर कैसे बात होगी.....?' किरोड़ी लाल मीणा ने महिलाओं के हाथ पर लिखा अपना नंबर, जानिए क्या है पूरा मामला ?