New Delhi, 5 नवंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Wednesday को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने साल 2024 में हुए Haryana विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाया.
इतना ही नहीं, उन्होंने वीडियो प्रेजेंटेशन के दौरान Haryana के सोनीपत की एक महिला वोटर का वीडियो दिखाकर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया.
वीडियो में महिला अपना नाम अंजलि त्यागी बताती है और कहती हैं कि वह Haryana के सोनीपत की रहने वाली हैं.
इसी बीच, ‘वोट’ कटने की शिकायत करने वाली अंजलि त्यागी के दावे की सच्चाई सामने आ गई है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने अंजलि त्यागी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें महिला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट कटने’ के दावे को सिरे से खारिज कर दिया.
वीडियो में अंजलि त्यागी ने बताया कि मेरे वीडियो का गलत संदर्भ में इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही महिला ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर भी असहमति जताई.
प्रदीप भंडारी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने लिखा, ”राहुल गांधी की झूठी खबर फिर पकड़ी गई. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई Haryana की महिला ने ‘वोट चोरी’ से इनकार किया और कहा कि राहुल गांधी ने झूठ बोला और उनके वीडियो का गलत इस्तेमाल किया. मतदाताओं ने लोकतंत्र विरोधी राहुल गांधी का पर्दाफाश किया.”
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावे की पोल खुली हो. इससे पहले भी बिहार में उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान रोहतास जिले की रहने वाली रंजू देवी ने अपना और परिवार के सदस्य के नाम काटने वाले आरोपों को सिरे से खारिज किया था और उनके दावे की पोल खोली थी.
इसके अलावा राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित तौर पर एक ब्राजील की मॉडल की फोटो दिखाते हुए दावा किया कि उसके 10 बूथ में 22 फर्जी वोट हैं. उन्होंने दावा किया कि यह Haryana में 25 लाख ‘वोट चोरी’ का एक उदाहरण है.
–
एसके/एबीएम
You may also like

नोएडा प्राधिकरण ने मोदी मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना, सफाई में लापरवाही की वजह से ऐक्शन

बिकने वाली है विराट कोहली की टीम... IPL 2026 से पहले होगा आरसीबी का नया मालिक, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा

टॉप-2 में अमूल और इफको की ग्लोबल रैंकिंग, पीएम मोदी ने कहा- कोऑपरेटिव सेक्टर बदल रही जिंदगियां

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' की कितनी जरूरत?

निकल गई डोगेश भाई की सारी होशियारी! आइसक्रीम समझकर खाली मिर्च, वायरल वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट




