Next Story
Newszop

इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोपी रांची का युवक गिरफ्तार

Send Push

रांची, 11 मई . रांची पुलिस ने रविवार को फरहान मलिक नामक एक युवक को सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन का झंडा और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई रांची के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह की शिकायत के आधार पर की गई.

गिरफ्तार युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. विधायक ने फरहान मलिक की ओर से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रांची पुलिस को टैग किया था और कार्रवाई की मांग की थी.

उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा था, ”फरहान मलिक, रांची निवासी ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वे बेहद भड़काने वाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ी हैं. इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा, भारतीय सेना का अपमान और सबसे गंभीर, उसने वह झंडा साझा किया है, जो आईएसआईएस, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है.”

विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है. यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि उस जहरीली विचारधारा को दर्शाता है, जो कुछ मौलानाओं और मदरसों के माध्यम से युवाओं के मन में भरा जा रहा है.

उन्होंने रांची पुलिस से कहा था कि इस युवक को तुरंत गिरफ्तार कर पूरी गहराई से जांच हो कि कहीं वह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ है? ऐसी सोच, ऐसे इरादे और ऐसे लोगों को अगर आज सबक नहीं सिखाया गया, तो कल यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. देश को बचाना है, तो कठोर कदम अभी उठाने होंगे.

रांची पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी कि शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए, व्यक्ति को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, विधायक चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने इस त्वरित कार्रवाई पर रांची पुलिस को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई है कि पुलिस इस मामले में सख्त और ठोस कानूनी कार्रवाई कर एक मजबूत संदेश देगी.

एसएनसी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now