Patna, 16 सितंबर . राजद के नेता तेजस्वी यादव की महागठबंधन की Government बनने के बाद माई बहिन मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने देने की घोषणा अब विवादों में फंसती जा रही है.
दरभंगा जिले की एक महिला ने इस योजना को लेकर ठगी करने का आरोप तक लगा दिया है. दरअसल, इस योजना को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न इलाकों में महिलाओं से फॉर्म भरवाया जा रहा है. राजद का तर्क है कि Government बनने के बाद डेटा कलेक्शन में देरी नहीं हो और तत्काल महिलाओं के लिए इस योजना को लागू किया जाए, इस कारण अभी भी फॉर्म भरवाया जा रहा है.
इधर, भाजपा शुरू से ही इस योजना को लेकर महागठबंधन को कटघरे में खड़ा करती रही है. इस बीच, दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने में एक महिला ने माई बहिन मान योजना के जरिए ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज करने वाली महिला गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि माई बहिन मान योजना का 2500 रुपये का लाभ लेने का फॉर्म भरवाया गया, जिसके लिए मुझसे 200 रुपये की ठगी की गई है.
महिला का आरोप है कि हम भोली-भाली महिलाओं का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर लेकर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. इस मामले में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, संजय यादव, ऋषि मिश्रा और मशकुर अहमद को आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में आज जब तेजस्वी यादव से पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि मुद्दे से भटकाया जा रहा है.
मंत्री पत्रकारों से मारपीट कर रहे हैं. उलटे मुझ पर और मेरे लोगों पर केस किया गया है. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सबको पता है कि मेरे खिलाफ किसने प्राथमिकी दर्ज करवाई है. केस होना कौन सी बड़ी बातहै?, आओ यहां आकर मुझे ले जाओ. पत्रकारों के लिए जो लड़ रहा है, उस पर भी First Information Report करवाई जा रही है.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
इस वजह से लड़कियां खुद से छोटी` उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे
क्या Women's World Cup मैच में पाकिस्तान के साथ हुई चीटिंग? जान लो Muneeba Ali के Run Out पर क्या कहता है ICC का नियम
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के` इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
विराट तो फिर भी ठीक… लेकिन रोहित का World Cup 2027 में खेलना नामुमकिन! ये रही 3 बड़ी वजह
Bihar Chunav 2025 : इस बार बिहार की गद्दी पर कौन करेगा राज़ किसका बन रहा माहौल ? C-Voter की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा