New Delhi, 15 अक्टूबर . India और इंडोनेशिया की नौसेनाएं एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘समुद्र शक्ति 2025’ को अंजाम दे रही हैं. यह नौसैनिक युद्धाभ्यास India में हो रहा है. विशाखापत्तनम में आयोजित इस अभ्यास में दोनों देशों की नौसेनाएं सामरिक समन्वय बढ़ाने हेतु कई जटिल समुद्री अभियानों का अभ्यास करेंगी.
इनमें हेलीकॉप्टर ऑपरेशंस, वायु रक्षा अभ्यास, हथियार फायरिंग ड्रिल्स तथा विजिट, बोर्ड, सर्च एंड सीजर जैसे सैन्य अभ्यास शामिल हैं. भारतीय व इंडोनेशियाई नौसेना का यह 14 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो 17 अक्टूबर तक विशाखापत्तनम में चलेगा.
गौरतलब है कि भारतीय नौसेना इस संयुक्त द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘समुद्र शक्ति 2025’ के पांचवें संस्करण की मेजबानी कर रही है. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना की पूर्वी कमान के तत्वावधान में पूर्वी बेड़े का पनडुब्बी रोधी युद्धपोत आईएनएस कवरत्ती शामिल है.
वहीं इंडोनेशियाई नौसेना का युद्धपोत केआरआई जॉन ली (एक हेलीकॉप्टर सहित) इस अभ्यास में भाग ले रहा है. केआरआई जॉन ली के विशाखापत्तनम आगमन पर भारतीय नौसेना ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया.
हार्बर चरण के दौरान दोनों नौसेनाओं के बीच मित्रता और पेशेवर समन्वय को मजबूत करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें क्रॉस-डेक विज़िट्स, संयुक्त योग सत्र, मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताएं तथा विषय विशेषज्ञों के बीच पेशेवर आदान-प्रदान (एसएमईई) शामिल हैं.
नौसेना के मुताबिक समुद्री चरण के दौरान दोनों नौसेनाएं सामरिक समन्वय बढ़ाने हेतु कई जटिल समुद्री अभियानों का अभ्यास करेंगी, जिनमें हेलीकॉप्टर के द्वारा अंजाम दिए जाने वाले जटिल ऑपरेशंस शामिल हैं. साथ ही समुद्र में वायु रक्षा से जुड़े अभ्यास भी किए जाएंगे.
इस दौरान संदिग्धों की खोज और व जब्ती जैसे अभ्यास किए जाने हैं. अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ India और इंडोनेशिया के बीच एक प्रमुख द्विपक्षीय पहल है, जिसका उद्देश्य अंतर-संचालन क्षमता बढ़ाना, पारस्परिक समझ को सुदृढ़ करना और सर्वोत्तम नौसैनिक प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है.
नौसेना का मानना है कि यह दोनों देशों की इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बनाए रखने की साझा प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है.
–
जीसीबी/एसके
You may also like
बहन ने भागकर की लव मैरिज, सदमा बर्दाश्त न कर सका भाई… घर पर छोड़ा सुसाइड नोट, फिर दे दी जान
Vaibhav Suryavanshi: रणजी खेलने पर हर दिन मिलेंगे वैभव सूर्यवंशी को इतने रुपए, हो जाएंगे रातों रात मालामाल
वनडे से संन्यास की अटकलों के बीच Virat Kohli ने कर दी ये पोस्ट, प्रशंसकों में मची हलचल
पश्चिम बंगाल में खांसी की सिरप बेचने वाली कंपनियों पर सख्ती, नई गाइडलाइंस जारी
विधुत करेंट लगने से मां-बेटी की मौत...