बारासात, 10 सितंबर . पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को एसआईआर का कार्यक्रम बनाते समय पूजा उत्सव को ध्यान में रखना चाहिए.
शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को एसआईआर का कार्यक्रम बनाते समय पूजा उत्सव को ध्यान में रखना चाहिए. दुर्गा पूजा उत्सव सनातनी हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए. राज्य के बीएलओ भी उस समय अपने-अपने घरों में हिंदू धर्म के अनुसार अनुष्ठानों का संचालन करेंगे.
शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली में सीईओ के साथ चुनाव आयोग की बैठक पर कहा कि हम बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि एसआईआर जल्द से जल्द शुरू हो. हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग कार्यक्रम बनाते समय दुर्गा पूजा उत्सव को ध्यान में रखे.
उन्होंने आगे कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से इस मशीनरी को तोड़ देगी. एक मजबूत विपक्षी दल के रूप में भाजपा अपनी गतिविधियां चला रही है. भाजपा ने तुरंत 1700 बूथों के पुनर्गठन का प्रस्ताव पेश किया. सीपीएम, कांग्रेस, किसी ने भी यह प्रस्ताव पेश नहीं किया. भाजपा टीएमसी को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ रही है और भाजपा ऐसा करेगी.
भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी के टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम बीएलओ के रूप में शामिल किए जाने के आरोपों पर कहा कि हमने 29 अगस्त को सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा उठाया था. हमने जिला कलेक्टर कार्यालय से 80 हजार नाम एकत्रित किए हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं. लगभग 10 हजार नाम उचित प्राधिकारी और मीडिया को सौंपे जाने हैं. चुनाव आयोग की गतिविधियां संतोषजनक हैं.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
जन सुराज पार्टी ने की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
विकास योजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के मुआवजा हो तत्काल भुगतान : उपायुक्त
E20 पेट्रोल बना वाहन मालिकों की मुसीबत, इंश्योरेंस में आ रही ये समस्या, डबल हुई मेंटेनेंस कॉस्ट
दिवाली पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को धामी सरकार का तोहफा
1990 से 2025 तक में इतनी बढ़ गई 1 किलो सोने की 'हैसियत', बिजनेसमैन की वायरल पोस्ट ने छेड़ दी बहस