New Delhi, 30 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को अष्टमी के शुभ अवसर पर दक्षिण दिल्ली के चित्तरंजन पार्क स्थित प्रतिष्ठित काली मंदिर में दुर्गा पूजा समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की.
पीएम Narendra Modi ने दिल्ली के चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) में लगे दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन किए. साथ ही उन्होंने काली बाड़ी मंदिर में पूजा की. इस दौरान Prime Minister मोदी ने मां दुर्गा और मां काली की आरती उतारी और हाथ जोड़कर पूजा-अर्चना की. वहां मौजूद पंडित ने Prime Minister मोदी के माथे पर तिलक लगाया.
राजधानी में हर साल सीआर पार्क दुर्गा पूजा में भव्य पंडाल, जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं, जिसमें दिल्ली-एनसीआर समेत दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं. सीआर पार्क स्थित काली मंदिर परिसर, जिसकी स्थापना 1970 के दशक में हुई थी, शहर के बंगाली समुदाय के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र माना जाता है.
बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की एक टीम ने Monday को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया था. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय निवासियों को कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर खड़े सभी वाहनों को हटाने का निर्देश दिया गया.
इस बीच, दिल्ली यातायात Police ने उत्सव के दौरान होने वाली भीड़ के मद्देनजर सीआर पार्क और उसके आसपास यातायात में महत्वपूर्ण व्यवधान की चेतावनी देते हुए एक एडवाइजरी जारी की.
इसके मुताबिक, आउटर रिंग रोड (विशेषकर पंचशील और ग्रेटर कैलाश के बीच के हिस्से), लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जेबी टीटो मार्ग, इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग और सीआर पार्क मेन रोड सहित प्रमुख मुख्य सड़कों पर भारी जाम की संभावना जताई है.
यह भी संकेत दिया गया है कि गुरुद्वारा रोड, बिपिन चंद्र पाल मार्ग और सीआर पार्क व जीके-टू की कई आंतरिक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. पंचशील, आईआईटी और नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे सहित प्रमुख स्थानों से रूट डायवर्ट रहेंगे. हल्के और भारी मालवाहक वाहनों को इसी के अनुसार पुनर्निर्देशित किया जाएगा.
यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए एमजी रोड, अरबिंदो मार्ग, मथुरा रोड, लाला लाजपत रायरोड और महरौली-बदरपुर रोड जैसी वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. ये प्रतिबंध 2 अक्टूबर तक लागू रहने की उम्मीद है.
–
डीकेपी/
You may also like
बारिश के मौसम में साँपों को रखना` है घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
फिलीपींस में भूकंप से अब तक 72 लोगों की मौत
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा