Next Story
Newszop

जल्दबाजी में नहीं, बहुत सोच समझ कर ऑपरेशन सिंदूर को दिया गया अंजाम : रिटायर्ड जनरल योगी बहल

Send Push

नई दिल्ली, 7 मई . पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर ले लिया है. भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. भारत की इस कार्रवाई को रिटायर्ड जनरल योगी बहल ने बहुत सोच-समझकर उठाया कदम बताया है. उन्होंने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है. खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिजनों को आत्मशांति मिली है.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान रिटायर्ड जनरल योगी बहल ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी थी. इसके बाद से ही कुछ बड़ा होने की संभावना थी. उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बहुत सोच-समझकर किया गया है. जल्‍दबाजी में नहीं किया गया है. मोदी जी दूसरे दिन जब वापस आए हैं, उस दिन अपनी प्रतिक्रिया दे दी थी कि हम कुछ बड़ा करेंगे. पाकिस्‍तान के घर में घुसकर मारेंगे. ऐसे काम करने में हमारी तीनों सेनाएं सक्षम हैं.

उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के लोगों को सरकार पर भरोसा और बढ़ गया है. पाकिस्‍तान को बहुत समय दिया गया कि वह आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाए, लेकिन पाकिस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला करवा दिया.

उन्‍होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद हमने बता दिया था कि अब छोड़ेंगे नहीं. भारतीय सेना ने सराहनीय काम किया है. पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब देने में हम सक्षम हैं.

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान की हर हरकत का जवाब देने के लिए सेना तैयार है. ऑपरेशन सिंदूर में किसी आम नागरिक को नहीं मारा गया है. सभी ठिकाने आतंकियों के थे. सेना ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे आमजन को हानि हो.

रिटायर्ड जनरल योगी बहल ने कहा कि हमने जो कार्रवाई की है, वह बहुत सोच-समझकर की है. आतंकी ठिकानों की पूरी जानकारी होने के बाद ही यह सैन्‍य कार्रवाई की गई है. हवा में कार्रवाई नहीं की गई है. राफेल ने दिखा दिया कि वह कितना अच्‍छा वैपन सिस्‍टम है.

उन्‍होंने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि पाकिस्‍तान के नागरिक भी अब समझते हैं कि उनकी ही सरकार की तरफ से आतंकी कार्रवाई होती है, जिसकी वजह से वहां के आम नागरिक को भुगतना पड़ता है. वहां की जनता भी परेशान है, वह नहीं चाहती कि भारत के साथ जंग हो.

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए भारतीय सेना हर मोर्चे पर तैयार है. जंग के माहौल को देखते हुए पूरे भारत में मॉकड्रिल भी हो रही है. अगर ऐसी स्थिति बनती है, तो आमजन को भी अपने बचाव के तरीके बताए जाएंगे. देश पूरी तरह से तैयार है.

इस कार्रवाई के बाद पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को आत्‍मशांति मिली होगी. भरोसा बढ़ा है कि सरकार ने बदला लेने में सक्षम है.

एएसएच/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now