मुंबई, 25 जून . फिल्ममेकर मोहित सूरी ने बताया है कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों से खास ‘आशिकी’ है. उनकी आने वाली फिल्म ‘सैयारा’ को पहले ‘आशिकी 3’ नाम दिया जाने वाला था, लेकिन बाद में कुछ बदलाव किया गया और अब यह ‘सैयारा’ के नाम से रिलीज होने वाली है.
मोहित ने कहा, “मेरे लिए रोमांस एक ऐसा जॉनर है, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, शायद इसलिए क्योंकि मैं हमेशा लोगों और उनकी लव स्टोरीज से बहुत प्रभावित रहा हूं.”
उन्होंने कहा, ”हर किसी की लव स्टोरी अलग, खास और दिल को छूने वाली होती है. कुछ कहानियां दिल को बहुत सुकून देती हैं, कुछ दर्द भर देती हैं. इन्हें देखकर हम कई तरह की भावनाएं महसूस करते हैं और यह भरोसा करते हैं कि प्यार हर परेशानी का हल हो सकता है.”
मोहित ने कहा, ”रोमांटिक फिल्मों से मेरी गहरी आशिकी है. मैं अपने करियर में प्यार जैसे जज्बात के हर पहलू को दिखाना चाहता हूं.”
मोहिन ने बताया कि उन्होंने पहले जो कहानी सोची थी, वह ‘आशिकी 3’ के लिए थी, लेकिन उस समय ‘आशिकी 3’ नहीं बन पाई. अब वही कहानी ‘सैयारा’ बन गई है. वह हमेशा नई और अलग तरह की लव स्टोरीज बताने की कोशिश करते रहते हैं.
उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 सालों से लव स्टोरीज बना रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी भी लगता है कि उन्होंने प्यार की गहराई को बस थोड़ा बहुत ही समझा है.
मोहित ने कहा, ”’सैयारा’ एक मजबूत लव स्टोरी है, जो बहुत कम उम्र में होने वाले प्यार को दिखाती है. यही बात इस फिल्म को खास और नया बनाती है.”
उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि आज की युवा पीढ़ी प्यार के बारे में किस तरह सोचती है और क्या महसूस करती है.
उन्होंने कहा, ”लोग अक्सर यह सोचते हैं कि युवा गहराई से महसूस नहीं कर सकते या उनके रिश्ते गंभीर नहीं होते, लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि युवा प्यार के बारे में किस तरह सोचते हैं और क्या महसूस करते हैं. वह प्यार को कैसे समझते हैं.”
‘सैयारा’ फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like
टीआरएफ को अमेरिका ने बताया आतंकवादी संगठन, एस जयशंकर बोले- सराहनीय कदम
विशाखापत्तनम: भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, बेड़े में शामिल होगा देश का पहला स्वदेशी आईएनएस 'निस्तार'
महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद 'भद्रासन', एक-दो नहीं कई समस्याओं को करता है छूमंतर
Vastu Shastra: सावन में करें आप भी ये वास्तु उपाय, फिर देखें मिलता हैं आपको कितना शुभ फल
Weather Alert: अगले 48 घंटे मचा सकता है कहर! इन राज्यों में डिप्रेशन से होगी मूसलधार बारिश