Mumbai , 26 अक्टूबर . Actor इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. Actress ने Sunday को बताया कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.
यामी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे इमरान हाशमी और फिल्म के बच्चों के किरदारों के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर पोस्ट कर Actress ने कैप्शन में लिखा, “जो चीज पूरी लगती है… वो कभी-कभी एक धोखा भी हो सकती है. ‘हक’ का ट्रेलर Monday को रिलीज होगा. फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”
सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले निर्देशक ने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, ‘द फैमिली मैन,’ और ‘राणा नायडू’ जैसे प्रोजेक्ट्स का निर्देशन किया.
फिल्म में जहां यामी एक मुस्लिम महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने बच्चों और अपने हक के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ती हैं, वहीं इमरान हाशमी वकील की भूमिका में हैं. अन्य कलाकारों में शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हत्तंगडी शामिल हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट रेशु नाथ ने लिखी है. फिल्म को जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है.
जंगली पिक्चर्स ने इससे पहले ‘राजी,’ ‘तलवार,’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्में बनाई हैं. फिल्म ‘हक’ का नया गाना ‘कुबूल’ रिलीज हो चुका है. गाने को अरमान खान ने गाया है और इसके बोल कौशल किशोर ने लिखे हैं. वहीं, संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है.
फिल्म की कहानी मशहूर पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब ‘बानो: India की बेटी’ पर आधारित है. यह साल 1980 के दशक में मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस से प्रेरित है. फिल्म में शाह बानो ने पुरुष-प्रधान समाज में अपने अधिकारों के लिए Supreme court तक लड़ाई लड़ी थी. फिल्म पर्सनल लॉ और सेक्युलर लॉ के बीच बहस को छूती है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

बोले सीएम योगी, अब भारत की पहचान सवालों के घेरे में नहीं…

दिल्ली दंगा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिकाओं पर क्या कहा?

मध्य प्रदेश के मंत्री का बयान शर्मनाक : जीतू पटवारी

Hair Care Tips: सर्दी के मौसम में नहीं करें बालों में नारियल तेल का उपयोग, ये हैं कारण

Supreme Court On Shoe Throwing Incident: जूता कांड करने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ अवमानना कार्यवाही से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जस्टिस सूर्यकांत बोले- बेवजह महिमामंडन होगा




