श्योपुर (मध्य प्रदेश), 8 नवंबर . मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के प्रचार के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के नेताओं की टीम को “लूटपाट एक्सप्रेस” करार देते हुए मतदाताओं को आगाह किया कि वे उनके चक्कर में न आएं.
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने शुक्रवार को विजयपुर विधानसभा उप-चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रामनिवास रावत के समर्थन में विजयपुर के इकलौद, अरोंद, अगरा एवं ऊमरीकलां में नुक्कड़ सभा एवं जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव अलग प्रकार का है. अब तक भाजपा और रावत अलग-अलग थे. लेकिन इस विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा और पार्टी प्रत्याशी तथा प्रदेश शासन के मंत्री रामनिवास रावत एक साथ हैं. रावत विकास की गाड़ी पर सवार हैं. जनता कांग्रेस की “लूटपाट एक्सप्रेस” के झांसे में न आए और भाजपा प्रत्याशी की जीत से विजयपुर के विकास के द्वार खोले.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विजयपुर क्षेत्र में 107 किलोमीटर सड़कें बनाई गई है. इसके अलावा 253 किमी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. भाजपा ही विकास की गारंटी है. भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है. एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में प्रति माह 1,250 रुपये भेजे जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी किसानों की जमीन नीलाम करती थी, कभी किसानों के हितों के लिए कार्य नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार किसानों की जिंदगी में बदलाव लाने का कार्य कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वर्षों देश में राज किया, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने देश को जातियों के नाम पर बांटने का काम किया है. हमारे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया है. कांग्रेस ने विकास के नाम पर विजयपुर में कोई काम नहीं किया. कांग्रेस को राम मंदिर पसंद नहीं आया, कांग्रेस नेता सनातन का विरोध करते हैं.
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए तोमर ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की गारंटी है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वल्लभ भवन (राज्य सचिवालय) को दलालों का अड्डा बना दिया था. वे हर समय तबादलों में ही व्यस्त रहते थे. प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया था. वर्ष 2003 के पूर्व प्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था, लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है, राज्य में चारों और समृद्धि और खुशहाली आई है.
–
एसएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
ठाकुरद्वारा में बच्चे को छीनने का मामला, आरोपी महिला को पुलिस ने पकड़ा तो हुआ ये खुलासा
1st T20I: संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 203 रन का लक्ष्य
महाराष्ट्र की चुनावी सभा में बोले अमित शाह- हम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 नहीं हटाएंगे
चंद्रोदय मंदिर में यमुना विहार के साथ हुआ त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव का शुभारंभ
कानपुर: मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जनसभा को लेकर पुख्ता इंतजाम