ढाका, 20 जुलाई . तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के दिए 111 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कप्तान लिटन दास के फैसले को बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सही साबित किया और पाकिस्तान टीम को 19.3 ओवर में महज 110 रन पर समेट दिया.
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 44 रन फखर ज़मान ने बनाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 34 गेंद की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाए. इसके अलावा टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.
खुशदिल शाह ने 17 और अब्बास अफरीदी ने 22 रन बनाए. शेष 8 बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच पाए.
बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद ने शानदार गेंदबाजी की और 3.3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मुस्तफिजुर रहमान ने भी घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट लेने में सफलता पाई. महेदी हसन और तंजिम हसन साकिब ने 1-1 विकेट लिए. वहीं, तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.
111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को सलमान मिर्जा ने एक के बाद एक दो झटके दिए. सात के स्कोर पर बांग्लादेश ने ओपनर तंजिद हसन और कप्तान लिटन दास का विकेट खो दिया. इसके बाद परवेज हुसैन एमोन और तौहिद हृदय ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी. 80 के स्कोर पर तौहिद 36 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद जाकेर अली ने परवेज के साथ मिलकर 32 रन जोड़े और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन बनाए. परवेज 56 और जाकेर अली 15 रन पर नाबाद रहे. परवेज को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
–
पीएके/एबीएम
The post पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया appeared first on indias news.
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 21 जुलाई 2025 : आज कामिका एकादशी व्रत कथा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
एक पैर खोया, लेकिन हिम्मत नहीं: दिव्यांग की मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग`
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम`
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत, जानिए इसके बड़े फायदे`
आधार कार्ड की फोटो अपडेट करने की प्रक्रिया: जानें कैसे करें