Next Story
Newszop

हॉरर-कॉमेडी 'द भूतनी' में मौनी रॉय ने खुद किए स्टंट

Send Push

मुंबई, 7 अप्रैल . मौनी रॉय की अपकमिंग हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘मोहब्बत’ है. फिल्म में मौनी रॉय ने अपने स्टंट खुद किए हैं.

मौनी ने ‘द भूतनी’ के लिए ‘द भूतनी’ के पीछे की एक एक्सक्लूसिव जानकारी शेयर की.

इस बारे में अभिनेत्री ने बताया, “मैंने अपने सभी स्टंट खुद ही सीखे हैं. पिछले कामों की वजह से मेरे लिए यह एक आसान प्रक्रिया थी. मुझे लगता है कि स्टंट कलाकार एक फॉर्मेट है और मैं खुद एक अच्छी डांसर हूं तो मेरे लिए यह आसान रहा. मैं सुपरनैचुरल टीवी शो नागिन के 2 सीजन और फिक्शन फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी काम कर चुकी हूं तो इसने भी मेरी मदद की. इसने मुझे भूतनी के लिए ट्रेनिंग दी. फिल्म में कमाल की स्टार टीम थी और मेरे सह-कलाकार बेहतरीन थे.”

इस बहुप्रतीक्षित ड्रामा में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

भूत भगाने वाले की भूमिका निभाने वाले संजय दत्त ने बताया कि उन्हें इस किरदार की ओर क्या आकर्षित करता है.

अभिनेता ने बताया, “मुझे कॉमेडी बहुत पसंद है. भूतनी एक ऐसी फिल्म है जिसमें हॉरर और कॉमेडी का अच्छा मिश्रण है. असल में हॉरर कॉमेडी सबसे कठिन है लेकिन स्टाइल में से एक है. जब मैंने स्क्रिप्ट लिखी, तो मुझे लगा कि इसमें दर्शकों का मनोरंजन करने की क्षमता है. मैंने अपनी भूमिका को अलग बनाया. मैं पहली बार भूत भगाने वाले बाबा का किरदार निभा रहा हूं. इस कलाकारी में मुझे पसंद किया जाएगा.”

‘भूतनी’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

एमटी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now