मुंबई, 3 जुलाई . अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने फिल्म की तैयारियों की कुछ झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वह फिल्म के एक्शन सीन के लिए ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म ‘सिला’ के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. इन तस्वीरों के जरिए साफ देखा जा सकता है कि वह अपने किरदार के लिए कितनी मेहनत करते हैं.
पहली तस्वीर में वह शर्टलेस होकर बर्फीले पानी से भरे ड्रम में खड़े हैं. ऐसा लगता है कि वह आइस बाथ ले रहे हैं. बता दें कि आइस बाथ शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह शरीर की थकान के साथ-साथ तनाव को भी कम करता है. तस्वीर में उनकी मजबूत फिजीक साफ दिख रही है.
वहीं दूसरी तस्वीर में ग्रीन कलर की टी-शर्ट और वाइट जिम शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह एक्शन सीन की तैयारी करते दिख रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में हर्षवर्धन ने कैमरे की ओर पीठ की हुई है और उनके हाथ में एक बड़ा सा चाकू है. इस फोटो को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे.
इंस्टाग्राम पोस्ट के आखिर में उन्होंने एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह कड़ी ट्रेनिंग के बाद आइस बाथ लेते दिख रहे हैं. वह इस आइस बाथ के जरिए अपने शरीर को आराम देते दिख रहे हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने कैप्शन में लिखा, “खुद को तोड़ो, फिर खुद ही संभालो.” इसके बाद उन्होंने हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ‘एक्शन’, ‘फिल्म’, और मूवी का नाम ‘सिला’ लिखा.
उन्होंने बताया कि यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर ओमंग कुमार बना रहे हैं.
‘सिला’ रोमांटिक-एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसमें हर्षवर्धन राणे के साथ सादिया खतीब पहली बार साथ नजर आएंगी.
फिल्म में ‘बिग बॉस 18’ के विजेता करण वीर मेहरा भी नजर आएंगे. वह फिल्म में खलनायक के किरदार में दिखेंगे.
हर्षवर्धन राणे और करण वीर मेहरा स्क्रीन पर कट्टर दुश्मन के रूप में दिखेंगे.
–
पीके/केआर
You may also like
बैंक अकाउंट से आधार लिंक नहीं किया? अगले ट्रांजैक्शन पर लग सकता है ब्रेक! जानें तुरंत लिंक करने का तरीका
गंगा नदी पर प्रस्तावित रेल-सह-सड़क पुल निर्माण को लेकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण
एमपी सीएम डॉ मोहन यादव के ससुर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
मनरेगा घोटाला में अभिषेक झा मामले में आंशिक सुनवाई
सेठ ने परिवार सहित किया गडकरी का स्वागत