Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उधमपुर, कठुआ और डोडा की स्थिति की समीक्षा की

Send Push

नई दिल्ली, 10 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, कठुआ और डोडा लोकसभा क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि लोगों की देखभाल, रक्तदान शिविर समेत अन्य कार्यों के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

जितेंद्र सिंह ने बैठक से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने बैठक के बारे में भी जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “भाजपा संगठन स्तर पर उधमपुर, कठुआ, डोडा लोकसभा क्षेत्रों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई. इसमें भाजपा के सभी पांच जिलाध्यक्ष और प्रमुख पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. विभिन्न कार्यों के लिए समर्पित टीमें बनाई गई हैं, जिनमें सुचारू भोजन आपूर्ति सुनिश्चित करना, विस्थापित लोगों की देखभाल, रक्तदान शिविर आयोजित करना और प्रत्येक जिले में एक विशेष हेल्पलाइन की स्थापना शामिल है. साथ ही युवा मोर्चा वरिष्ठों के मार्गदर्शन में आत्मरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित करेगा. इसके अलावा, महिला मोर्चा यंग मदर्स के साथ समूह बैठकें करेगा, ताकि उन्हें ब्लैकआउट के दौरान बच्चों को संभालने के बारे में शिक्षित किया जाए.”

जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बनाए गए बंकरों के लिए उनके प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती लोग इन बंकरों को अन्य आश्रय स्थलों की तुलना में अधिक आरामदायक, सुरक्षित और बेहतर महसूस करते हैं.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के हमले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों को भारी नुकसान हुआ है. रक्षा मंत्रालय ने जम्मू के कई इलाकों में हुए नुकसान का एक वीडियो साझा किया है.

रक्षा मंत्रालय ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “पाकिस्तान ने 10 मई 2025 को जम्मू के प्रसिद्ध शंभू मंदिर जैसे पूजा स्थलों और आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर अपनी शत्रुता जारी रखी. रात में कई सशस्त्र ड्रोन भेजे गए, जिससे नागरिकों और धार्मिक स्थलों को खतरा पैदा हो गया. भारतीय सशस्त्र बल सतर्क हैं और राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह श्रीनगर में दो जोरदार धमाके हुए. वहीं, जम्मू के अखनूर कस्बे में तीन बड़े धमाकों की आवाज सुनाई दी. पुंछ में भी इस तरह के धमाके सुने गए. गोलाबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.

एफएम/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now