रांची, 5 नवंबर . Jharkhand की राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में गुरु नानकदेव जी का 556वां प्रकाशोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रांची में पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में गुरुग्रंथ साहिब का भव्य दीवान सजा, जहां Governor संतोष कुमार गंगवार और Chief Minister हेमंत सोरेन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका.
Governor ने कीर्तन कार्यक्रम में भाग लेकर गुरुबाणी का श्रवण किया और लंगर में प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने मानव समाज को सत्य, करुणा, सेवा, समानता और सद्भाव का महान संदेश दिया. उनके उपदेश मानवता और आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करने की प्रेरणा देते हैं.
Chief Minister हेमंत सोरेन पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ समारोह में पहुंचे. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी के विचार सामाजिक एकता और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं. सोरेन ने कहा, “गुरु नानक देव जी सिर्फ सिख समाज ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उनके आदर्शों पर चलकर सशक्त समाज का निर्माण संभव है.”
Chief Minister ने सिख समुदाय और राज्यवासियों को प्रकाश पर्व तथा कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्रेसिडेंट रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा मेन रोड रांची के सचिव गगनदीप सिंह सेठी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
कार्यक्रम में नगर कीर्तन और शबद कीर्तन से वातावरण गुंजायमान रहा. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गई. प्रकाशोत्सव के मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. पूरे परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया गया. हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह सहित राज्य के अन्य जिलों में भी प्रकाशोत्सव पर दीवान सजे और शोभायात्राएं निकाली गईं.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

देव दीपावली पर त्रिशूलिया घाट 5051 दीपों से जगमगाया,हुआ भव्य महाआरती

देर रात एनएच स्वाला का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

राहुल गांधी के 'ब्राजीलियन मॉडल' दावे पर नया खुलासा, असल में निकली हरियाणा की पिंकी, बोलीं- 'मैंने खुद डाला अपना वोट'

सरकार चुनने के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास के लिए भी करें मतदान: विजय सिन्हा

बॉलीवुड काˈ सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था﹒




