अजमेर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित गांधीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई एटीएम लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने बूथ पर ड्यूटी कर रहे गार्ड को बंधक बनाकर महज आठ मिनट में एटीएम मशीन उखाड़कर स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए.
कैसे हुई वारदात
रूपनगढ़ रोड स्थित विश्वकर्मा स्कूल के सामने बने एटीएम बूथ पर देर रात 6–7 बदमाश स्कॉर्पियो में पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले गार्ड बालकिशन शर्मा के हाथ-पांव रस्सी से बांध दिए और उसके मुंह पर स्प्रे कर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद एटीएम मशीन को उखाड़कर गाड़ी में डालकर भाग निकले.
कैश से भरा था एटीएम
घटना से कुछ घंटे पहले ही बैंक की वैन एटीएम में कैश डालकर गई थी. बैंक अधिकारियों के अनुसार मशीन में लगभग 16.47 लाख रुपये मौजूद थे. पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है.
पुलिस और जांच
वारदात की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा ने बताया कि जिलेभर में नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो की तलाश की जा रही है. बदमाशों ने वारदात को पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया है.
गांधीनगर एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि होश आने पर गार्ड ने खुद को खोला और नजदीकी पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी.
सुरक्षा पर उठे सवाल
शहर के बीचोंबीच हुई इस बड़ी वारदात ने एटीएम बूथों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
You may also like
मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी तेज, कई दवाएं की सील
बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, दो विधायकों ने दिया इस्तीफा
JDU और बीजेपी कितने सीटों पर लड़ेगी, आ गई डिटेल... इन 4 विधायकों का टिकट कटना अब तय? जानिए कौन-कौन
रात में फ्रिज में रखा खाना सुबह खाया` तो काटने पड़े उंगलियां और दोनों पैर आप भी रहें सतर्क
Women's World Cup 2025 : भारत के सामने होगी सबसे बड़ी चुनौती, ऑस्ट्रेलिया के ये आंकड़े डरा देंगे