नई दिल्ली, 10 नवंबर . कुंभ क्षेत्र के आसपास गैर सनातनियों को दुकान न देने के साधु-संतों के फैसले को सपा सांसद डिंपल यादव ने विरोध किया था. इस पर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने समाजवादी पार्टी की निंदा की है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर इसका विरोध किया. उन्होंने कहा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जिसकी जैसी भावना होती है, भगवान उसको वैसा ही बना देता है. कुंभ का आयोजन विश्व का सबसे बड़ा आयोजन होता है. यह आयोजन बिना किसी भेदभाव के होता है. इसमें लोग बिना किसी आई कार्ड, निमंत्रण और पहचान के पहुंचते हैं. स्नान करके आराधना, साधना करते हैं. कुंभ के दौरान यह एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. यह आदि काल से चला आ रहा है. ऐसा आयोजन जहां भी होता है, स्थानीय सरकार उसकी व्यवस्था भी करती है. यह सब पहले से चला आ रहा है. राज्य में दो महीने बाद जो कुंभ होने वाला है, उससे पहले ही लाल बिहारी लाल हो गए. समाजवादी पार्टी को लगता है कि सरकार से अगर कोई फंड जारी होगा, तो उसमें भ्रष्टाचार ही होगा. क्योंकि यह लोग पहले से घोटाले करते चले आ रहे हैं. उन्हें समाज कल्याण के बारे में नहीं सोचना. वह गरीबों के बारे में बात तो करते हैं. लेकिन आज तक गरीबों पर उन्होंने कोई पैसा खर्च नहीं किया. जिहादियों को पालने वाली मानसिकता को कुंभ के पैसे को नाजायज कहने से बाज आना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “कुंभ का काम नाजायज नहीं होता. लाल बिहारी (सपा नेताओं को संबोधित करते हुए) अगर लाल पीला होना है तो कहीं और होइए. इस पवित्र कार्य में बाधा न बनिए. उनको यह खर्चे नाजायज नजर आते हैं. अभी तो पैसे खर्च भी नहीं हुए. उनको उससे पहले ही वेदना शुरू हो गई.”
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
एसआई भर्ती रद्द कराने के लिए टंकी पर चढ़े युवकों का किरोड़ीलाल ने खत्म कराया धरना, वीडियो देख जाने कैसे शांत हुआ मामला
किचन में रखी हैं ये 5 चीजें शरीर की चर्बी की दुश्मन, आयुर्वेद में माना गया है वेट लॉस के लिए रामबाण, अंदर धंसा देगी तोंद
जब आतंकवादी हमलों से दहला पेरिस, चारों तरफ बिखरी थी लाशें; जानिए आज की तारीख का दर्दभरा इतिहास
Today Onion Price: प्याज की कीमतों में आए उछाल ने उड़ाई सबकी नींद, ताजा रेट सुनकर तो उड़ जाएगी नींद
सोनपुर मेला: 6 हजार में फैमिली टूर पैकेज, विदेशी मेहमानों के लिए फाइव स्टार होटल जैसे सुविधा, जानिए पूरी डिटेल