पटना, 4 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने माई बहिन मान योजना के तहत बिहार की महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड बांटने का ऐलान किया है. सेनेटरी पैड के पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फोटो छपने के बाद से बवाल मच गया. इसको भाजपा और जदयू ने अशोभनीय बताया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने भाजपा को महिला विरोधी बताया है.
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला विरोधी रही है, जो काम बिहार में एनडीए सरकार को करना था, वह महिला कांग्रेस ने कर दिखाया है.
उन्होंने कहा कि एक सर्वे के दौरान पता चला कि बिहार की नई जेनरेशन की बच्चियां माहवारी में कपड़ा इस्तेमाल कर रहीं हैं और गंभीर बीमारियों का शिकार हो रही हैं. इस पर काम एनडीए की सरकार को करना था, लेकिन सरकार ने इस पर काम नहीं किया. आज कांग्रेस की तरफ से बेगूसराय और वैशाली में दो सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई. महिलाओं को इसको चलाने के लिए मुफ्त में प्रशिक्षित किया और रोजगार दिया गया है. महिलाएं पैड बना रही हैं और हम पैड को फ्री में दे रहे हैं. इस पर विवाद कर भाजपा इस पूरे मामले से बचना चाहती है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह के विवादों को हवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी और नीतीश जी अपना फोटो दे, हम उनकी फोटो भी लगा के बंटवा देंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि एनडीए का काम किसी भी बात पर घमासान मचाना है. इनको जदयू के कार्यालय में नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने पर सवाल पूछना चाहिए.
वहीं, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ फातिमा ने कहा कि एनडीए के लोगों के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह ऐसे मुद्दे उठाते हैं. राहुल गांधी महिलाओं के बारे में सोचते हैं इसलिए बिहार की महिलाओं के लिए भी सोचना लाजमी है. क्योंकि माई बहिन मान योजना है, इसलिए पैड के पैकेट के कवर पर राहुल गांधी का तस्वीर है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
बीयूएसएफ है छोड़ आबीयूएसएफ में शामिल हुए शुभम
Delhi News: मालकिन की फटकार तो बहाना था, मुकेश कुछ और चाहता था..., लाजपत नगर मर्डर केस में हुए कई खुलासे
बॉर्डर 2: अहान शेट्टी और वरुण धवन ने दिखाई अपनी पहली झलक, पिता सुनील शेट्टी से हुई वर्दी में खड़े बेटे की तुलना
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे: त्रिनिदाद-टोबैगो यात्रा के बाद पांच देशों के दौरे का तीसरा पड़ाव, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
राजस्थान में 10 जुलाई तक बरसेगा मानसून का कहर! इन 30 जिलों के लिए जारी हुआ अबतक का सबसे बड़ा 'डबल अलर्ट'