पुरी, 9 अक्टूबर . बीजू जनता दल (बीजद) ने Thursday को पुरी जिले के सुआंदो गांव से अपनी राज्यव्यापी पदयात्रा की शुरुआत की. यह गांव उत्कलमणि गोपबंधु दास की जन्मस्थली है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अमर Patnaयक ने इस अवसर को बीजद के लिए आध्यात्मिक और भावनात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.
डॉ. Patnaयक ने कहा कि बीजद हर वर्ष इस यात्रा के माध्यम से Odisha के नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित करती है. उन्होंने कहा, “इस यात्रा के जरिए हम जनता तक पहुंचते हैं और उनकी सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं. सत्ता में रहते हुए भी हमने लोगों की सेवा की और आज विपक्ष में रहकर भी वही भावना कायम रखी है.”
उन्होंने यह भी कहा कि यह पदयात्रा पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक के आदर्शों, सेवा और समर्पण की याद दिलाने का माध्यम है. डॉ. Patnaयक ने कहा, “नवीन Patnaयक का Odisha के लोगों से गहरा नाता रहा है. यह पदयात्रा उसी अटूट नाते और सेवा भावना का प्रतीक है.”
उन्होंने आगे कहा कि भले ही पार्टी इस समय विपक्ष में है, लेकिन बीजद सेवा और जवाबदेही के मूल्यों पर कायम है और यह सुनिश्चित कर रही है कि Odisha के लोग उन आदर्शों से वंचित न हों जिनके लिए पार्टी हमेशा खड़ी रही है.
बीजद विधायक अरुण साहू ने भी पदयात्रा की शुरुआत पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “Political और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजन” बताया. उन्होंने कहा, “हमने Thursday को यह यात्रा शुरू की, और इसमें दस हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. यह एक पवित्र अवसर है और बड़ी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है.”
साहू ने केंद्र और राज्य दोनों Governmentों पर जनता को निराश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “दिल्ली और Odisha दोनों ही Governmentें जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में असफल रही हैं. अब हमारा संघर्ष इस Government को हटाने और जनता की आवाज बुलंद करने का है.”
बीजद के वरिष्ठ नेता संजय दास बर्मा ने भी पदयात्रा को “पवित्र और प्रेरणादायी अवसर” करार दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह अभियान Odisha के महान सपूत पंडित उत्कलमणि गोपबंधु दास की स्मृति को नमन करते हुए शुरू किया है. दास बर्मा ने कहा कि हम उनकी जन्मभूमि से सेवा और विकास के उनके संदेश को पूरे राज्य में फैलाने के लिए यह यात्रा आरंभ कर रहे हैं.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को` नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
Sihora Industries Ltd IPO: 66 रुपये प्रति शेयर की प्राइस, 10 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
छात्रा की मजेदार उत्तर पुस्तिका ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह` एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी
बीजेपी के शासन में दलितों के खिलाफ अन्याय: केसी वेणुगोपाल का आरोप