Next Story
Newszop

बिहार में राजद के शासन को याद करके आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं : मंगल पांडेय

Send Push

पटना, 11 अप्रैल . बिहार के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा हमलावर है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि राजद के शासन को याद करके आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, “तेजस्वी यादव को अच्छे से मालूम है कि बिहार की जनता उन्हें दहाई के आंकड़ों तक भी नहीं पहुंचने देना चाहती है. बिहार की जनता सत्य जानती है कि सत्ता में जब राजद और कांग्रेस के लोग आते हैं तो क्या करते हैं. इस राज्य की जनता भूली नहीं है, जब बिहार में राजद और कांग्रेस का राज्य होता था. आज भी कांग्रेस और राजद के राज्य को जब लोग याद करते हैं तो सिहरन पैदा हो जाती है. रोंगटे खड़े हो जाते हैं.”

इससे पहले तेजस्वी ने प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होने की बात कही थी. उन्होंने ‘एक्स’ पर कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा, “सरकार का इकबाल खत्म होने पर ही अपराधियों का इस कदर हौसला बढ़ता है. चुनिंदा मीडिया, संभ्रांत वर्ग और बुद्धिजीवी लोग इसे विधि व्यवस्था की समस्या कुछ नहीं कहेंगे. क्या इन लोगों को ध्वस्त विधि व्यवस्था में संपन्न ऐसी बेकाबू आपराधिक घटनाएं भी राज्य हित में मंगलकारी प्रतीत होती हैं? एनडीए के घटक दल क्या इन घटनाओं पर मुंह में दही जमा कर बैठे हैं?”

उन्होंने लिखा, “हर बात में जाति ढूंढने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री को इन अपराधों सहित सभी आपराधिक वारदातों और अपराधियों की भी जाति बता देनी चाहिए ताकि प्रदेशवासियों को भी यथास्थिति की जानकारी रहे. मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हूं कि बिहार के अचेत मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को तो इन घटनाओं की जानकारी भी नहीं होगी, इसलिए सरकार में कोई भी व्यक्ति प्रदेश में व्याप्त अराजक स्थिति, बेलगाम अपराध व अनियंत्रित भ्रष्टाचार पर आधिकारिक बयान नहीं दे सकता.”

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now