सलेम, 18 अप्रैल . तमिलनाडु के सलेम जिले में शुक्रवार को अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
सलेम में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिस वजह से यहां के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, शुक्रवार को हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया.
इसके अलावा, मौसम विभाग ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, चेन्नई में 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है. इसके बाद 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी वृद्धि होगी.
आईएमडी ने केरल और माहे में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, केरल और माहे में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है और अगले सात दिन के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के शेष हिस्सों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं (गति 40-50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
इससे पहले बीते सात अप्रैल को तमिलनाडु के सलेम जिले के एडप्पाडी और आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश ने नुकसान पहुंचाया था. तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में करीब दो हजार केले के पेड़ उखड़ गए थे, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
वहीं, एडप्पाडी शहर और इसके आसपास के इलाकों में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही और लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया, सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं, जिससे आवागमन भी बाधित हुआ था.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
20 April 2025 Rashifal : इन जातकों की नौकरी की तलाश होगी खत्म, इनके लिए भी लाभकारी साबित होगा दिन
बहू ने सास को उतारा माैत के घाट, गिरफ्तार
अदाणी पावर प्लांट में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
सोशल मीडिया पर दांत दर्द के उपाय ने ली एक युवक की जान
SM Trends: 19 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल