बीजिंग, 4 नवंबर . “एम्बोडीड इंटेलिजेंस” का शाब्दिक अर्थ है “एम्बोडीड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी सन्निहित कृत्रिम बुद्धिमत्ता”, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता को रोबोट व नए ऊर्जा वाहनों आदि भौतिक निकायों में एकीकृत करती है.
इससे “मस्तिष्क” को एक “शरीर” मिलता है और उनमें मनुष्यों की तरह समझने, सीखने और अपने पर्यावरण के साथ गतिशील रूप से अंतःक्रिया करने की क्षमता मिलती है.
3 नवंबर को, दुनिया की पहली वास्तविक मशीन सुदृढ़ीकरण अधिगम तकनीक को पहली बार एक दैनिक औद्योगिक उत्पादन लाइनों में आधिकारिक तौर पर लागू किया गया.
चीन के शांगहाई शहर में स्थित एक स्मार्ट उपकरण उत्पादन लाइन पर, इन नए रोबोट कर्मचारियों को दुनिया की पहली वास्तविक मशीन सुदृढ़ीकरण अधिगम तकनीक से लैस किया गया है. इस तकनीक ने रोबोटों के प्रशिक्षण चक्र को काफी कम कर दिया है.
पहले रोबोटों के लिए किसी नए कौशल को सीखने के लिए प्रशिक्षण केंद्र में हफ्तों या महीनों तक का समय लगता था. अब, वे कार्यस्थल पर केवल दस मिनट में इसे आसानी से सीख सकते हैं. इससे न केवल यह सुनिश्चित होता है कि परिचालन निष्पादन पूरी प्रक्रिया के दौरान एक समान बना रहे, बल्कि इससे स्थिरता की भी गारंटी मिलती है और 100 फीसदी कार्य पूर्णता दर प्राप्त होती है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

Bigg Boss 19 New Captain: अमल मलिक बने घर के नए कैप्टन, गौरव खन्ना की उम्मीदों पर फिरा पानी, फरहान-मृदुल में बहस

मेंहदी लगाकर स्कूल पहुंची 20 छात्राओं को क्लास से निकाला! मुंबई के सेंट एंथोनी स्कूल चेंबूर का मामला

करोल बाग और सेंट्रल दिल्ली में जाम खत्म करने का मास्टर प्लान, जान लीजिए क्या है तैयारी

पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित: स्टीव स्मिथ संभालेंगे कप्तानी, जेक वेदरल्ड को पहली बार मौका

Rajasthan: रसोई गैस सब्सिडी सहित गरीबों को सरकार दे रही हैं ये लाभ, इस कारण अब वंचितों को मिल रहा है लाभ




