बीजिंग, 22 जुलाई . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्वो च्याखुन ने Tuesday को हुई नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि बेल्ट एंड रोड सह निर्माण गुणवत्ता विकास के नए चरण में दाखिल हुआ है.
ध्यान रहे कि हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के पूर्वाद्ध में बेल्ट एंड रोड पहल के तहत परियोजनाओं की धनराशि पिछले साल की कुल परियोजनाओं की धनराशि को पार कर गई है. कई देश बेल्ट एंड रोड सहयोग को चीन के साथ संबंध गहराने के मौके के रूप में देखते हैं.
प्रवक्ता ने बताया कि एशिया व यूरोप महाद्वीप से अफ्रीका, लैटिन अमेरिका तक, हार्ड संपर्क से सौम्य संपर्क व दिल के संपर्क तक, बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण का लाभ 150 से अधिक देशों व क्षेत्रों की जनता को कवर करता है.
जकार्ता-बानतुंग हाई स्पीड यात्री रेलवे पर सवार यात्रियों की संख्या एक करोड़ पार कर गई है. चीन-यूरोप कार्गो एक्सप्रेस की संचालित रेलगाड़ियों की संख्या 1 लाख 10 हजार से अधिक हो गई है. चीन और लैटिन अमेरिका के बीच छानकाई-शांगहाई नया लैंड-समुद्र गलियारा दोहरी दिशा में खुला है. चीन और अफ्रीका के सहयोग द्वारा निर्मित सौर ऊर्जा बिजली घरों की स्थापित क्षमता 15 गीगावाट से अधिक हो गई है.
उन्होंने कहा कि दस से अधिक साल के निर्माण से बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण पारस्परिक संपर्क बढ़ाने के आधार पर व्यापारिक और व्यावसायिक सहयोग मंच के रूप में उभर रहा है, जिससे अधिक देशों को अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय चेन से जुड़ने में मदद मिली. चीन विभिन्न पक्षों के साथ गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण जारी रखने का उत्सुक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post गुणवत्ता विकास के नए चरण में दाखिल हुआ बेल्ट एंड रोड सहनिर्माण : चीनी विदेश मंत्रालय appeared first on indias news.
You may also like
Gwyneth Paltrow ने Robert Downey Jr., Jude Law और Timothée Chalamet में से किससे शादी करने का किया खुलासा?
महाकाल की सवारी में चोरियां करनेवाले 7 बदमाश पकड़ाए
आईआरएफसी ने रचा इतिहास: अब तक का सबसे मजबूत तिमाही प्रदर्शन, शुद्ध लाभ में 10.71 प्रतिशत की उछाल
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा – सपना पूरा हुआ
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?