बक्सर, 7 नवंबर . बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में बिहार की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बक्सर समेत सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. छपरा सहित सभी क्षेत्रों में Police प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हुई. दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
बक्सर के Police अधीक्षक शुभम आर्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. उन्होंने जनता को भी धन्यवाद किया जो भारी संख्या में घर से निकले और अपने मत का इस्तेमाल किया.
चुनाव के पहले चरण की तैयारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियां हमने कई महीने पहले शुरू कर दी थीं. इस दौरान बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों की पहचान की गई. इसके अतिरिक्त हमने कई व्यक्तियों के खिलाफ व्यापक निवारक कार्रवाई की. 21 हजार से ज्यादा लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.
6 अक्टूबर से ही नाका चेक पोस्ट को सक्रिय कर दिया गया था. इसका असर पहले चरण की वोटिंग में भी देखने को मिला. काफी संख्या में मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके. शराब की बड़ी मात्रा जब्त की गई और सभी पर विशेष निगरानी रखी गई.
Police अधीक्षक शुभम आर्य ने कहा कि कई बार देखा गया कि मतदाताओं को डराया धमकाया जाता है, लेकिन, Police प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ कार्य करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया था. फ्लैग मार्च भी निकाला गया, ताकि मतदाता को कोई परेशानी न हो. कुल मिलाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों से मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी हुई.
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए हैं. बिहार में 6 नवंबर को 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. दूसरे चरण के लिए अब 11 नवंबर को वोटिंग की जाएगी. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

फतेहपुर में सगे भाई की गवाही से आरोपी को सजा, पत्नी और बेटियों समेत 5 मौतों का दोषी

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: ग्रेटर नोएडा की रुकी आवासीय परियोजना की जांच, HC के रिटायर्ड जस्टिस को जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश: भावांतर योजना में सोयाबीन किसानों को 1300 रुपए प्रति क्विंटल देगी सरकार: सीएम मोहन यादव

हजारों मेंˈ सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर﹒

दुनिया: पाकिस्तान को TTP की खुली धमकी और इंडोनेशिया में हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट, 54 लोग घायल




