मेरठ, 28 जून . एआईएमआईएम के प्रवक्ता शादाब चौहान ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अवहेलना का आरोप लगाया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि सपा प्रमुख को सिर्फ मुसलमानों के वोट की चिंता है.
शादाब चौहान ने शनिवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि अखिलेश यादव मॉब लिंचिंग, मदरसों और मीट कारोबारियों पर कार्रवाई के मुद्दे पर कभी आंदोलन की बात नहीं करते हैं. लेकिन जब यादव समाज पर कोई कार्रवाई होती है तो वह आंदोलन की बात करते हैं. इसका मतलब मुसलमानों से उनकी कोई हमदर्दी नहीं है, आप (अखिलेश यादव) बस मुसलमानों के वोटों का इस्तेमाल करते आए हैं. जब आजम खान पर कार्रवाई हुई तब भी अखिलेश यादव ने कोई आंदोलन की बात नहीं कही.”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान तय कर चुका है कि अखिलेश यादव अहंकार को त्यागकर मुसलमानों को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं देंगे तो वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे.
शादाब चौहान ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि वह एक मुसलमान का चेहरा डिप्टी सीएम के लिए घोषित करके दिखाएं. वह ऐसा नहीं करेंगे जबकि वह मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल करते आए हैं, मुसलमान समुदाय अब जागरूक हो चुका है. शादाब चौहान ने समाजवादी के नेताओं को आमने-सामने बहस की चुनौती दी.
आजम खान की पत्नी के “समाजवादी पार्टी से आशा नहीं रहने” के बयान पर शादाब चौहान ने कहा कि जिस पार्टी को आजम खान ने सींचा, आज उसी पार्टी पर उनकी पत्नी को विश्वास नहीं है. गोमती रिवर फ्रंट, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की जांच नहीं की गई. अखिलेश यादव और उनके परिवार के किसी भी सदस्य की जांच नहीं हुए है, लेकिन सारी कार्रवाई आजम खान पर की गई. इस दौरान उन्होंने एक बार भी आंदोलन का जिक्र नहीं किया. अखिलेश यादव को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए, मुस्लिम समाज से कोई हमदर्दी नहीं है.
–
एएसएच/एकेजे
The post शादाब चौहान ने अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अवहेलना का लगाया आरोप first appeared on indias news.
You may also like
अब बहू की घर में नहीं चलेगी मनमर्जी, हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकारˈ
Aaj Ka Rashifal: 14 जुलाई को किस राशि पर बरसेगी शिव कृपा? पढ़ें सभी 12 राशियों का विस्तृत भविष्यफल
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानीˈ
Panchang 14 July 2025: सावन के पहले सोमवार पर बन रहे हैं दुर्लभ योग, जानें पूजा-पाठ के लिए सबसे शुभ समय
'वास्तव में यह बहुत ही अलग कारनामा.. शास्त्री हुए बेन स्टोक्स की इस 'अदा' के कायल