Top News
Next Story
Newszop

गया में सीएम नीतीश कुमार ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

Send Push

गया, 10 नवंबर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गया जिले के बेलागंज मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के काम की तारीफ करते हुए जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को वोट देने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में पहली बार उनकी सरकार बनी थी. उस समय शाम के बाद घर से कोई बाहर नहीं निकलता था, जो लोग शासन में थे, उन लोगों ने कोई काम नहीं किया, सिर्फ वोट लेने का काम किया.

उन्होंने कहा, “जब हम लोगों को मौका मिला, तो हम लोगों ने बिहार के सर्वांगीण विकास का काम किया. स्कूलों में बच्चे नहीं जाते थे, आज स्कूलों में बच्चे जाते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति मिलती है, शिक्षक पढ़ाते हैं. हमने इलाज की समुचित व्यवस्था की, ताकि किसी के उपचार में किसी भी प्रकार की बाधा न पहुंचे. ”

उन्होंने आगे कहा, “सड़कों का जाल बिछाया. हमने सड़कों के नेटवर्क का विस्तार किया, ताकि यातायात की समुचित व्यवस्था हो सके और किसी को लंबी दूरी का सफर करने में कोई परेशानी न हो.”

उन्होंने कहा, “सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया. पहले जो लोग सरकार में थे, वे हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम करते थे, लेकिन हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी की. सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य किया.”

इसके अलावा उन्होंने सरकार की तमाम उपलब्धियां भी गिनाईं.

इस दौरान उन्होंने खुले मंच से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को जिताने के लिए जनता से आह्वान किया.

जनसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, जमा खान, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद लवली आनंद, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक चेतन आनंद, वरिष्ठ नेता चंदन कुमार सिंह सहित जदयू के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.

एसएचके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now