देहरादून, 13 जुलाई . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर State government ने सेब उत्पादक किसानों को बेहतर पैकेजिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है.
उत्तरकाशी और देहरादून जिलों के किसानों को यूनिवर्सल कार्टन/कोरोगेटेड फाइबर बोर्ड बॉक्स (सीएफबी) मय एप्पल ट्रे के वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इसका उद्देश्य राज्य के सेब उत्पाद को ‘उत्तराखंड ब्रांड’ के तहत राष्ट्रीय बाजारों में एक विशिष्ट पहचान दिलाना और किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य उपलब्ध कराना है.
उत्तरकाशी के किसानों द्वारा 3.85 लाख यूनिवर्सल कार्टन तथा देहरादून के किसानों द्वारा 0.75 लाख यूनिवर्सल कार्टन की मांग की गई है, जिन्हें सूचीबद्ध फर्मों और कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है. उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से इन कार्टनों का वितरण तेज गति से किया जा रहा है.
इस योजना को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उत्तर फसल प्रबंधन योजना (राज्य सेक्टर) के तहत लागू किया गया है. इसके अंतर्गत किसानों को यूनिवर्सल कार्टन 50 प्रतिशत राज्य सहायता पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इससे न केवल सेब की गुणवत्ता यथावत बनी रहेगी, बल्कि पैकेजिंग आकर्षक होने से बाजार में उसका मूल्य भी बढ़ेगा.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल पर कहा, “उत्तराखंड में जैविक कृषि और बागवानी की अपार संभावनाएं हैं. सरकार सेब उत्पादन को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है. हम चाहते हैं कि हमारे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले और उत्तराखंड का सेब देशभर में अपनी खास पहचान बनाए.”
State government द्वारा इस कदम को सेब उत्पादक किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय माना जा रहा है, जो न केवल उनकी आमदनी बढ़ाएगा बल्कि उत्तराखंड के सेब को एक सशक्त ब्रांड पहचान भी दिलाएगा.
–
डीएससी/एससीएच
The post उत्तराखंड में सेब उत्पादक किसानों को मिली सौगात, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू first appeared on indias news.
You may also like
नौसेना के नए युद्धपोत, आईएनएस 'अर्णाला' में क्या है ख़ास?
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राजˈ
15 साल से चल रहा था अवैध धर्मांतरण गिरोह, कैसे पता नहीं चला! छांगुर मामले में पुलिस और एजेंसियों पर बड़ा सवाल!
Numerology 14 July 2025: जन्मांक के अनुसार जानें सोमवार का दिन आपके लिए कितना शुभ, क्या मिलेगा मनचाहा फल?
निमिषा प्रिया की मां ने बीबीसी से कहा- 'बिना उसके यमन से वापस नहीं लौटूंगी'