लंदन, 1 अगस्त . इंग्लैंड की टेस्ट टीम तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की उपलब्धता को लेकर चिंतित है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज को कंधे में चोट लग गई थी. चोट की दर्द की वजह से गेंदबाज को मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान लॉन्ग-ऑफ पर करुण नायर के शॉट को रोकने की कोशिश में गिर पड़े. वह गेंद को बाउंड्री पर जाने से रोकने के बाद दर्द में दिखे और मैदान से बाहर चले गए.
टीम के खिलाड़ी गस एटकिंसन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद क्रिस वोक्स की चोट पर चिंता जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और उम्मीद जताई कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि वोक्स को टीम का पूरा समर्थन प्राप्त है. कंधे की चोट की स्कैन रिपोर्ट Friday सुबह तक आएगी, जिसके बाद तय होगा कि वह मैच में आगे खेल पाएंगे या नहीं.
यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वोक्स उनकी गेंदबाजी की रीढ़ रहे हैं.
वोक्स ने 14 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 46 रन देकर केएल राहुल का अहम विकेट लिया. उनकी चोट ने इंग्लैंड की चिंता को और बढ़ा दिया है, क्योंकि टीम पहले ही इस महत्वपूर्ण अंतिम टेस्ट मैच में कप्तान बेन स्टोक्स सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही है.
एटकिंसन (जो हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद दो महीने से भी ज्यादा समय में अपना पहला सीनियर पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं) ने पहले दिन 19 ओवरों में दो विकेट लिए और संकेत दिया कि अगर टीम वोक्स के बिना खेलती है, तो वह मैच में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं.
एटकिंसन ने कहा, “निश्चित रूप से, मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं. मुझे पता है कि मुझे बस यही एक मैच खेलना है, इसलिए मैं पूरा योगदान दे रहा हूं.”
ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में बारिश का प्रकोप रहा. करुण नायर के अर्धशतक ने भारत को मैच में बनाए रखा, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने नियमित विकेट चटकाए थे. दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम का स्कोर 204/6 था.
–
डीकेएम/केआर
The post क्रिस वोक्स की चोट से इंग्लैंड परेशान, इस गेंदबाज से टीम को उम्मीद appeared first on indias news.
You may also like
HIV Vaccine: एचआईवी वैक्सीन पर शोध का पहला चरण पूरा, जानें विस्तृत जानकारी
VIDEO: केएल राहुल और अंपायर धर्मसेना में हुई बहस, अंपायर ने मैच के बाद मीटिंग के लिए बुलाया
दुर्ग में गिरफ्तार दो ननों और एक अन्य को बिलासपुर NIA कोर्ट से मिली जमानत, मानव तस्करी केस में आया फैसला
क्या आतंकियों को मारने से पहले सपा नेताओं को फोन करता? पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव को सुना दिया
ind vs eng: आज इतने बजे से शुरू होगा ओवल टेस्ट मैच, इस कारण बदला गया समय