New Delhi, 29 सितंबर . एशिया कप 2025 के ट्रॉफी वितरण विवाद पर पूर्व Pakistanी स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी राय रखी है. कनेरिया के मुताबिक, अगर मोहसिन नकवी Pakistan Government से सीधे तौर पर जुड़े होने के बजाय सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष होते, तो टीम इंडिया उनसे ट्रॉफी स्वीकार कर लेती.
India ने खिताबी मुकाबले में Pakistan को 5 विकेट से हराया, जिसके बाद टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) प्रमुख नकवी से ट्रॉफी स्वीकारने से इनकार कर दिया. नकवी Pakistan क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष होने के साथ Pakistan के गृह मंत्री भी हैं.
कनेरिया ने से कहा, “मोहसिन नकवी Pakistan Government में संघीय मंत्री हैं. अगर वह सिर्फ एसीसी प्रमुख या पीसीबी प्रमुख होते, तो India उनसे ट्रॉफी स्वीकार कर लेता, लेकिन चूंकि वह सीधे तौर पर Pakistan Government से जुड़े हैं, इसलिए भारतीय खिलाड़ी उनसे दूर रहे.”
पूर्व लेग स्पिनर ने सुझाव दिया है कि नकवी को स्टेज से हट जाना चाहिए था. इसके बजाय किसी अन्य अधिकारी को समारोह की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, “मोहसिन को यह काम किसी और को सौंप देना चाहिए था. उनके कई ‘चेले’ वहां जरूर मौजूद रहे होंगे.”
उल्लेखनीय है कि India ने Sunday को Dubai में खेले गए खिताबी मुकाबले में Pakistan के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, समारोह से पहले भारतीय टीम प्रबंधन ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी से पुरस्कार प्राप्त करने की इच्छा जताई थी, लेकिन नकवी ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.
काफी देरी बाद जब पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ, तो भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मंच पर मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों से अपने-अपने पुरस्कार प्राप्त किए. जब नकवी मंच पर आए, तो भारतीय टीम ने स्पष्ट कर दिया कि वह उनसे पुरस्कार स्वीकार नहीं करेंगे. कुछ देर बाद, एशिया कप ट्रॉफी को आयोजन स्थल से हटा दिया गया, जिससे टीम इंडिया को पुरस्कार नहीं मिला.
–
आरएसजी
You may also like
ब्रह्मपुत्र घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शुरू
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी` के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया` थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से` हुआ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
शादी से पहले जरूरी मेडिकल टेस्ट: दूल्हा-दुल्हन के लिए जानें क्या है आवश्यक