मथुरा, 17 मई, . मथुरा के थाना नौहझील की पुलिस ने ईंट-भट्ठों पर मजदूरी कर रहे महिला-पुरुष व बच्चों सहित 90 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. सत्यापन के दौरान इनकी नागरिकता का पता चला. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है.
नौहझील थाना क्षेत्र में सैकड़ों ईंट-भट्ठा संचालित किए जाते हैं. इन भट्ठों पर बिहार, मध्यप्रदेश, असम सहित अन्य राज्यों के लोग मजदूर के रूप में ईंट-पताई का काम करते हैं. पिछले दिनों हुई क्राइम मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मजदूरों के सत्यापन के आदेश दिए थे. इस आदेश के बाद ही सत्यापन का कार्य मिशन स्तर पर चलाया गया.
शुक्रवार को खुफिया विभाग और पुलिस को सत्यापन के दौरान गांव खाजपुर स्थित मोदी ईंट भट्ठे की झुग्गी-झोपड़ियों में कुछ संदिग्ध मजदूर दिखे थे. पुलिस ने जब पूछताछ की तो मजदूरों ने अपना घर बंगाल बताया. लेकिन वे स्पष्ट पता नहीं बता पा रहे थे. फिर पुलिस इनके साथ सख्ती से पेश आई. इसके बाद मजदूरों ने खुद को बांग्लादेशी मुस्लिम के रूप में स्वीकार किया.
इन बांग्लादेशी मजदूरों ने बताया कि क्षेत्र के गांव जरैलिया-सेऊपट्टी स्थित आरपीएस ईंट उद्योग पर भी उनके कुछ साथी कार्य कर रहे हैं. पुलिस को वहां भी बांग्लादेशी मिल मिले. पुलिस ने दोनों भट्ठों से 35 पुरुष, 27 महिलाएं, 28 बच्चे सहित 90 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है.
पूछताछ के दौरान मजदूरों ने बताया कि वे 10-15 वर्ष पहले भारत आ गए थे. यहां हरियाणा, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, अलीगढ़ में काम करते रहे. 6-7 महीने से यहां पताई का कार्य कर रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. अन्य सुरक्षा और जांच एजेंसियों को भी सूचना दी गई है.
भारत में बड़े स्तर पर बांग्लादेशी नागरिक अपनी पहचान छुपाकर अनेक राज्यों में रह रहे हैं. केंद्र सरकार बड़े स्तर पर इनकी पहचान करने का अभियान पूरे देश में चला रही है. बिहार, बंगाल, दिल्ली, असम और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बांग्लादेशी नागरिकों की बड़ी मात्रा में अपनी पहचान छुपाकर रहने का अनुमान है.
–
पीएके/केआर
You may also like
'UIT' का दर्जा मिलने से चमकेगा राजस्थान का यह जिला, शहर समेत 121 गांवों में तेजी से होंगे विकास कार्य
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मोदी सरकार ने कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor को दे दी है ये बड़ी जिम्मेदारी
Russia-Ukraine war: तुर्किए में रूस-यूक्रेन शांति वार्ता दो घंटे में ही समाप्त, नहीं बनी सहमति, उल्टा बढ़ा तनाव
Gold Rate Today : रिकॉर्ड ऊंचाई से औंधे मुंह गिरा सोना, कीमतों में 6,878 रुपये की भारी गिरावट
UP: मंगेतर को पकड़ उसके सामने 21 साल की युवती का गैंगरेप, वीडियो बना के कर दिया वायरल फिर..