नोएडा, 20 अक्टूबर . नोएडा के थाना सेक्टर-49 Police ने मोबाइल फोन चोरी और छिनैती करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
Police ने इनके कब्जे से चोरी और छिनैती किए गए कुल 11 मोबाइल फोन, एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. यह कार्रवाई Police ने स्थानीय खुफिया जानकारी व गोपनीय सूचना के आधार पर की है.
Police के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान दीपांशु उर्फ दीपू पुत्र महिपाल (18 वर्ष), चाँद मोहम्मद पुत्र रफीक (21 वर्ष), कुनाल कुमार पुत्र चन्दन प्रसाद (20 वर्ष), कुनाल यादव पुत्र पप्पे यादव (21 वर्ष) और ललित कुमार पुत्र बब्बू कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है.
सभी को जलवायु विहार के पीछे खाली पड़े मैदान से घेराबंदी कर दबोचा गया. Police पूछताछ में इन आरोपियों से पता चला है कि वे वारदात के लिए पहले से ही भीड़भाड़ या सुनसान सड़कें चिह्नित कर लेते थे. इसके बाद बाइक या स्कूटी पर सवार होकर मोबाइल फोन हाथ में लेकर चल रहे या बात कर रहे लोगों को निशाना बनाते थे.
मौका मिलते ही झपट्टा मारकर मोबाइल छीनते और फरार हो जाते. छीने गए मोबाइल बाद में सस्ते दामों में बेच दिए जाते थे. पकड़े जाने के समय भी आरोपी मोबाइल बेचने की फिराक में थे.
Police रिकॉर्ड के अनुसार गिरोह के सदस्यों पर पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. दीपांशु, चाँद मोहम्मद और कुनाल कुमार के खिलाफ बीएनएस एवं एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं, जबकि कुनाल यादव और ललित कुमार पर भी सेक्टर-49 थाने में मुकदमे दर्ज हैं.
Police ने इनके पास से 11 चोरी और छिनैती किए गए मोबाइल फोन, एक बिना नंबर की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. सेक्टर-49 थाना Police अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और खरीदारों की तलाश में भी जुट गई है.
Police ने आम जनता से अपील की है कि सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन का उपयोग सावधानी से करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत Police को दें.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट को तमंचा दिखाकर लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
खेत किनारे बिछाये करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग
ये टोटका कर लो, पैसों की बारिश होगी', कहकर बुलाता` था होटल, फिर करता था काला जादू, और…
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता है ये` दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल
पत्नी या गर्लफ्रेंड… किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब` दो….