ग्रेटर नोएडा, 1 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर Police ने मोजर बेयर कंपनी से व्हाइट कॉपर का कीमती सामान चोरी करने वाले सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
Police ने इनके कब्जे से कुल 589 किलोग्राम व्हाइट कॉपर बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही चोरी में इस्तेमाल महिन्द्रा पिकअप बुलेरो और इनोवा कार भी जब्त कर ली गई हैं. थाना सूरजपुर Police ने स्थानीय खुफिया जानकारी (लोकल इंटेलिजेंस) और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से आरोपियों को आशियाना आर्चिड्स के गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में गणेश पटेल, इनामुल्लाह, बबलू, रहमत अली, शरातुल्ला, सलामुल्ला और योगेश शामिल हैं. ये सभी विभिन्न राज्यों जैसे Rajasthan , उत्तर प्रदेश और Maharashtra के मूल निवासी हैं तथा वर्तमान में मुम्बई व गाजियाबाद आदि स्थानों पर रह रहे हैं.
Police के अनुसार, अभियुक्तों ने मोजर बेयर कंपनी, जो काफी समय से बंद पड़ी हुई थी, की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और वहां से व्हाइट कॉपर के बड़े-बड़े टुकड़े चोरी कर लिए. चोरी किया गया सामान पिकअप गाड़ी में लादकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. आरोपी अपनी दूसरी कार इनोवा से वहीं पहुंचे थे, ताकि जरूरत पड़ने पर भाग सकें. Police अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह ने पहले भी इसी तरह की वारदातें की हैं और चोरी के माल को किन-किन लोगों को बेचा जाता था. Police के मुताबिक जल्द ही पूरे गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
दशहरा से दीपावली तक लगभग जलविहीन रहेगी हर की पैड़ी, वार्षिक मेंटेनेंस के लिए 18 दिन बंद रहेगी गंग नहर
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने त्योहारों के मद्देनजर अपने 3 अक्टूबर के भारत बंद को किया स्थगित
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं?` ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना
मुरैना में पिता ने 17 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या, शव नदी में फेंका
सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि की सीमा: जानें क्या है नियम