कोलंबो, 5 अप्रैल, : श्रीलंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से नवाजा. उन्हें राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया. यह किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.
पीएम मोदी ने कहा, “आज राष्ट्रपति दिसानायके की ओर से ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया जाना मेरे लिए गौरव की बात है. यह सम्मान केवल मेरा सम्मान नहीं है, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और गहरी मित्रता का सम्मान है.”
श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने कहा, “…मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि श्रीलंका सरकार ने उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को) श्रीलंका का सर्वोच्च सम्मान- श्रीलंका मित्र विभूषण प्रदान करने का निर्णय लिया …प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मान के पूर्णतः हकदार हैं; यह हमारा दृढ़ विश्वास है.”
श्रीलंका मित्र विभूषण पदक भारत-श्रीलंका संबंधों की गहराई और गर्मजोशी को दर्शाता है. धर्म चक्र साझा बौद्ध विरासत का प्रतिनिधित्व करता है जिसने दोनों देशों की सांस्कृतिक परंपराओं को आकार दिया है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर भव्य औपचारिक स्वागत किया गया. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने उनकी मेजबानी की.
स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या और दिसानायके के मंत्रिमंडल के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे.
यह 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा है. राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है.
प्रधानमंत्री मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शुक्रवार देर शाम बैंकॉक से कोलंबो पहुंचे. पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली आधिकारिक भारत दौरे के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण दिया था.
श्रीलंका पिछले दिसंबर में दिसानायके की भारत की राजकीय यात्रा को नई दिल्ली के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘महत्वपूर्ण क्षण’ मानता है.
प्रधानमंत्री मोदी अब पहले नेता हैं जिनकी मेजबानी राष्ट्रपति दिसानायके ने की.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
दो लड़कियों को एक साथ डेट करना युवक को पड़ा भारी, दोनों युवतियों ने यूँ सिखाया सबक़ ⁃⁃
हमें मुस्लिम परस्त कहते रहो फर्क नहीं पड़ता… कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने क्यों दिया ऐसा बयान..
विशाल ददलानी ने 6 साल बाद क्यों छोड़ा 'इंडियन आइडल' शो?
पैरों से लाचार हैं शेख साहब, लेकिन रखी है 17 बीवियां, 84 बच्चों के हैं अब्बा जान ⁃⁃
Democratic Senators Question Google and Microsoft Over AI Cloud Partnerships Amid Antitrust Concerns