मुरादाबाद, 22 सितंबर . Samajwadi Party के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने Pakistan के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और भारत-Pakistan के बीच तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीओके पर भले ही Pakistan का कब्जा हो, लेकिन वह हिस्सा India का है और India Government का कर्तव्य है कि वह अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करवाए.
उन्होंने कहा कि अगर Pakistan हमारे देश पर आतंकी हमला करता है तो हमारी सेना इसका माकूल जवाब देगी.
हाल ही में 21 सितंबर को Dubai में भारत-Pakistan के बीच हुए क्रिकेट मैच के दौरान Pakistanी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर शूट करने का इशारा किया, इस पर पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा, “Pakistan अपनी हार की खिसियाहट मिटाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहा है. India के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. वे हमें क्रिकेट में हरा नहीं पाए और अब बंदूक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.”
Kanpur में ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर को लेकर छिड़े विवाद पर भी एसटी हसन ने कहा कि कुछ राज्य Governmentें जैसे उत्तराखंड और असम ऐसे कदम उठा रही हैं जिनसे मुस्लिम समुदाय के लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ लिखना कोई अपराध नहीं है. पैगंबर मोहम्मद का नाम पूरी दुनिया में सम्मानित है. हिंदू भाई भी उनका नाम आदर से लेते हैं. यह ऐसा नाम है, जिसके लिए हर मुसलमान अपनी जान तक कुर्बान कर सकता है.”
हसन ने इसे संवेदनशील मुद्दा बताते हुए कहा कि इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहिए ताकि लोगों की भावनाएं आहत न हों. देश में एकता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए संवेदनशील मुद्दों पर सावधानी बरती जानी चाहिए.
–
एकेएस/वीसी
You may also like
धनु राशिफल 25 सितंबर 2025: नवमी के चौथे दिन मां कुशमांडा देंगी धन और स्वास्थ्य का वरदान, लेकिन सावधान रहें इन बातों से!
मकर राशि वाले हो जाएं तैयार! नवरात्रि के चौथे दिन 25 सितंबर को किस्मत देगी बड़ा सरप्राइज?
करंट से छात्राओं की मौत : बिजली विभाग के एसडीओ और जेई सस्पेंड, एफआईआर
मायावती की रैली से पहले अखिलेश का बिग पॉलिटिकल मूव, आजम से मुलाकात में फिक्स होगा 2027 का गेमप्लान, सब समझिए
क्या आप जानते हैं कि यदि आप बहुत देर तक सोते हैं तो क्या होता है?