नोएडा, 5 अप्रैल . दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को राजधानी समेत कई राज्यों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. 6 या 7 अप्रैल तक दिल्ली-एनसीआर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
अगले छह दिनों तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लोग भी झुलसाने वाली गर्मी झेलने को मजबूर होंगे. मौसम विभाग ने इन इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल से जून के बीच भारत में सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. इस अवधि में आमतौर पर खूब लू चलती है. इस साल गर्मी और भी खतरनाक रूप ले सकती है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है. मौसम विभाग की मानें तो 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की आशंका जताई गई है और दिन के समय तेज हवाओं का सामना भी लोगों को करना होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अप्रैल से पारा बढ़ना शुरू होगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री पहुंच जाएगा. ठीक इसी तरह 7 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है.
8 अप्रैल को मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इन दोनों दिनों में बहुत ज्यादा उमस और गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा. दिन के वक्त तेज चल रही हवाओं और लू के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
–
पीकेटी/एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
काला चश्मा, नीली बाइक... पुलिस की वर्दी में रौब दिखा रहा था शख्स, युवक के एक सवाल से खुल गई सारी पोल
LIC का बड़ा तोहफा बीमा धारकों को मिलेगा एक्स्ट्रा बोनस, जानें कौन-कौन सी पॉलिसी पर होगा लागू ⁃⁃
'चिराग' बुझाने पर तुले पशुपति? रामविलास पासवान की बीमार पत्नी को घर निकालने पर प्रिंस राज ने खोले कई राज!
पाकिस्तान समाचार: “समस्या बाहरी नहीं, आंतरिक है”, ट्रंप के टैरिफ से हिल गया पाकिस्तान
वोलेटाइल मार्केट में ऑप्शन बाइंग की यह स्ट्रैटेजी भरपूर प्रॉफिट दे सकती है, निफ्टी में लॉन्ग स्ट्रैडल डिप्लॉय करें