अगली ख़बर
Newszop

मध्य प्रदेश: बहू ने जेठ की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, बोली- दिव्यांग की देखभाल से परेशान होकर उठाया कदम

Send Push

Bhopal , 8 नवंबर . Madhya Pradesh के श्योपुर थाना क्षेत्र के दुवावली गांव में एक बहू ने अपने दिव्यांग जेठ की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. यह घटना Friday सुबह की है. Police ने आरोपी कंचन बाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक की पहचान शंकर जाटव (50) के रूप में हुई है, जो जन्म से दिव्यांग थे और रोजाना काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे. परिवार में शंकर की देखभाल को लेकर अक्सर उनकी भाभी कंचन बाई से बहस होती थी. रघुनाथपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि इसी विवाद के कारण यह घटना हुई.

Friday सुबह शंकर अपने छोटे भाई काशीराम जाटव के साथ खेत पर काम करने गए थे. इसी दौरान कंचन बाई ने खेत में रखी कुल्हाड़ी उठाई और शंकर के सिर व गले पर दो वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के समय काशीराम पास के दूसरे खेत में थे. चीख सुनकर वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी कंचन को खून से सनी कुल्हाड़ी के पास बैठा पाया, वहीं शंकर मृत पड़े थे. काशीराम ने तुरंत Police को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया.

Police पूछताछ में कंचन बाई ने स्वीकार किया कि वह जेठ की देखभाल करते-करते मानसिक रूप से थक चुकी थी और रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

Police ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. रघुनाथपुर थाना इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है और घटनास्थल से मिले सबूतों की विवेचना की जा रही है. स्थानीय ग्रामीण और परिजन इस घटना से हैरान हैं.

एमएस/डीकेपी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें