पटना, 24 अगस्त . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत से तेल खरीदना है तो खरीदो, नहीं तो मत खरीदो. बिहार भाजपा चीफ ने कहा कि यह पीएम मोदी के नेतृत्व वाला भारत है जो सभी को ईंट का जवाब पत्थर से देगा.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका और पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि नया भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा, चाहे अमेरिका जितने भी टैरिफ लगा ले.
‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर उन्होंने कहा कि अगर 144 करोड़ भारतीय इस पहल को पूरे दिल से अपनाकर स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें, तो निश्चित रूप से भारत की आर्थिक ताकत बढ़ेगी. दूसरे देश घुटने टेककर हमसे माफी मांगने को मजबूर हो जाएंगे. देश आत्मनिर्भर होगा और किसी के सामने झुकने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यह नया भारत है जो सभी को करार जवाब देना जानता है.
बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आज भारत एक मजबूत राष्ट्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. कोई भी ऐसे देश को हिला नहीं सकता या उसके मामलों को निर्देशित नहीं कर सकता. भारत अपनी नीतियों का पालन करेगा, अपने मुद्दों को आगे बढ़ाएगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय हित के लिए काम करते हुए आगे बढ़ेगा. इसीलिए जो भी नीति बनेगी, 140 करोड़ देशवासियों की बेहतरी के लिए बनेगी. पांडे ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी नीतियां राष्ट्रहित में हैं और बिल्कुल सही हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि जेटली ने भाजपा और देश के लिए जो कार्य किए, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. जेटली को राजनीति का चाणक्य कहा जाता था, और वे Supreme court में एक वरिष्ठ अधिवक्ता थे. उनका बिहार से गहरा लगाव था; विशेष रूप से नीतीश कुमार के साथ उनका पारिवारिक रिश्ता था. एनडीए गठबंधन को मजबूत करने और देश की राजनीति को नया आयाम देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म विभूषण परम श्रद्धेय अरूण जेटली की पुण्यतिथि पर पटना के कंकड़बाग पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी. विधि क्षेत्र से लेकर संसद तक आपका अद्वितीय ज्ञान और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण हमेशा स्मरणीय रहेगा. आपकी प्रखर वाणी, गहन विचारधारा और राष्ट्रहित में दिए गए योगदान भारतीय राजनीति एवं समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरणा देती रहेंगी.“
–
डीकेएम/केआर
You may also like
अलीगढ़ में रेलवे की जमीन पर बनी मजारें ढहाईं, पुलिस की कड़ी निगरानी में कार्रवाई!
चांदी का छल्ला बदल देता है किस्मत भिखारी भी बन जाता हैˈ राजा इसे पहनने के लाभ जाने
शादीशुदा मर्द के साथ रहना अपराध नहीं! हाईकोर्ट का चौंकाने वाला फैसला
एसएसबी ने 480 किलोग्राम तस्करी का नाशपाती किया जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार
जींद : अंतरराष्ट्रीय जाट संसद ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में किया जाट एकता का आह्वान