New Delhi, 3 अक्टूबर . India ने Pakistan अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हो रहे व्यापक प्रदर्शनों को Pakistan के दमनकारी रवैये और संसाधनों की संगठित लूट का “स्वाभाविक परिणाम” करार दिया है. इन प्रदर्शनों में अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत की खबर है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने New Delhi में साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि India को Pakistan अधिकृत कश्मीर के कई हिस्सों में जारी प्रदर्शनों और Pakistanी बलों द्वारा स्थानीय लोगों पर की जा रही बर्बरताओं की जानकारी है.
उन्होंने कहा, “हमने Pakistan अधिकृत कश्मीर के कई क्षेत्रों में प्रदर्शनों और निर्दोष नागरिकों पर Pakistanी बलों की बर्बरताओं की रिपोर्टें देखी हैं. यह Pakistan के दमनकारी दृष्टिकोण और इन क्षेत्रों के संसाधनों की संगठित लूट का स्वाभाविक परिणाम है, जो उसके अवैध कब्जे में हैं. Pakistan को अपने भयावह मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख India का अभिन्न हिस्सा हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर और लद्दाख India के अभिन्न अंग हैं, हमेशा थे और हमेशा रहेंगे. Pakistan अधिकृत कश्मीर भी हमारा अभिन्न हिस्सा है.”
यह बयान उस समय आया है जब Pakistan अधिकृत कश्मीर में संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी (जेएएसी) की हड़ताल के दौरान हिंसक झड़पें भड़क गईं, जिनमें कई लोगों समेत Policeकर्मी मारे गए और दर्जनों घायल हुए.
हड़ताल के चलते पीओके में व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई हैं और संचार व्यवस्था बाधित है. धीर कोट समेत कई इलाकों में झड़पें हुईं. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इन झड़पों में 172 Policeकर्मी और 50 नागरिक घायल हुए हैं.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मुज़फ़्फराबाद, मीरपुर, पुंछ, नीलम, भिंबर और पलंदरी जैसे क्षेत्रों में जेएएसी के नेता शौकत नवाज़ मीर की अगुवाई में हड़ताल के बाद जनजीवन ठप हो गया. बाजार बंद हैं, सड़कों पर जाम है और मुज़फ़्फराबाद में इंटरनेट सेवाएं सीमित कर दी गई हैं.
–आईएएएनएस
डीएससी
You may also like
दार्जिलिंग: भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने सीएम ममता बनर्जी से 'राज्य स्तरीय आपदा' घोषित करने की मांग की
टी20 सीरीज: बांग्लादेश ने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया
यूपी : एनसीआरबी 2023 में यूपी के बेहतर प्रदर्शन की पूर्व डीजीपी ने की तारीफ
मणिपुर : असम राइफल्स को बड़ी सफलता, जिरीबाम में शक्तिशाली आईईडी किया निष्क्रिय
मध्य प्रदेश के सीधी में ब्यूटी पार्लर में मिला दुर्लभ रेड सैंड बोआ सांप