Next Story
Newszop

राजद-कांग्रेस परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करती है : नित्यानन्द राय

Send Push

सहरसा, 20 अप्रैल . बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली लेकर रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहरसा पहुंचे. उन्होंने जिला कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार 20 वर्षों से भाजपा के ही साथ हैं. यह साथ दिल का साथ है और आगे भी निरंतर बना रहेगा.

उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नीतीश कुमार के “इधर-उधर जाने” वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन को तड़पाकर रखने वाली और लोहिया को कोसने वाली कांग्रेस के साथ आज राजद खड़ी है. तेजस्वी यादव आज कांग्रेस के साथ खड़े होकर लोहिया और ‘जेपी’ की आत्मा को ठेस पहुंचा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “राजद और कांग्रेस केवल परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं. अपराधियों को संरक्षण देकर जंगलराज स्थापित करना है, जिसके लिए वे सत्ता में लौटना चाहते हैं. इनको सत्ता चाहिए, लेकिन बिहार की जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है. अब ये लोग गठबंधन कर रहे हैं.”

उन्होंने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं जिन्होंने ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग का समर्थन किया, उनके साथ आज राजद खड़ी है. आज देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वालों को समर्थन देने वाली पार्टी और परिवारवाद तथा भ्रष्टाचार के समर्थक एक साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाले हैं.

उन्होंने दावा किया कि 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

एमएनपी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now