मुंबई, 1 जुलाई . दिग्गज अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने मातृत्व की अहमियत के बारे में बात की. उन्होंने अपनी असली जिंदगी में मां होने के अनुभव को टीवी शो ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में राजमाता के किरदार से जोड़ा. उन्होंने बताया कि मां का प्यार और जिम्मेदारी असली जीवन और टीवी के किरदार दोनों में एक जैसा है.
पद्मिनी ने अपने बेटे प्रियांक के साथ रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि भले ही उनका बेटा अब बड़ा हो गया है, लेकिन मां होने का प्यार और भावनाएं पहले की तरह ही गहरी और मजबूत हैं.
उन्होंने कहा, ”राजमाता का किरदार निभाना भावनात्मक और खास अनुभव रहा. मेरे किरदार को राजसत्ता की जिम्मेदारी और अपने बच्चे की ममता दोनों को साथ-साथ निभाना पड़ रहा है.”
उन्होंने कहा, ”जब मैं स्क्रीन पर राजमाता का किरदार निभाती हूं, तो मुझे असली जीवन में मां होने का अनुभव याद आता है. अपनी संतान की रक्षा करना, प्यार करना, त्याग करना, ये सभी भावनाएं मां के लिए बेहद खास होती हैं. भले ही उनका बेटा अब बड़ा हो गया है, लेकिन ये भावनाएं खत्म नहीं होतीं, बल्कि और बढ़ती जाती हैं. यह किरदार मेरे बेटे के बचपन की याद दिलाता है, जब मैं उसकी देखभाल करती थी, उसे समझाती थी. इस किरदार ने मुझे अपने मां बनने के सफर से और भी करीब जोड़ दिया है. राजमाता की ताकत प्यार और कोमलता में है, और यही हर मां की पहचान होती है.”
बता दें कि पद्मिनी कोल्हापुरे ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ के जरिए 11 साल बाद टीवी पर बड़ी वापसी कर रही हैं.
अपनी वापसी को लेकर उन्होंने अपने बयान में कहा था कि टीवी पर लौटकर वह बेहद खुश हैं और राजमाता के किरदार को निभाने के लिए उत्सुक हैं.
पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा, “‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए बहुत खास है. सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं एक मजबूत और महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हूं, बल्कि इसलिए भी, क्योंकि यह मेरे लिए लगभग 11 साल बाद टीवी पर वापसी का मौका है. मेरा सफर सोनी एंटरटेनमेंट टीवी से शुरू हुआ था, और अब इतने सालों बाद मैं फिर उसी चैनल पर आ रही हूं, जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक दोनों है.”
‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ शो में अनुजा साठे, रोनित रॉय और रुमी खान अहम किरदार में हैं. यह शो सोमवार से शुक्रवार सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर प्रसारित होता है.
–
पीके/एबीएम
The post मां का प्यार और जिम्मेदारी असल जीवन और टीवी पर एक जैसा : पद्मिनी कोल्हापुरी first appeared on indias news.
You may also like
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग, दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने किया सम्मानित
हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार
अजीत कुमार की अगली फिल्म AK64 की घोषणा अगस्त 2025 में होने की संभावना
राजस्थान: छुट्टी पर घर आया था फौजी, ससुराल जाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार
झाबुआ: मेरा थाना मेरा वन अभियान अंतर्गत पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया पौधारोपण