New Delhi, 26 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल सेक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है, जो 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा.
इस फैसले पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi ने बहुत सीधे शब्दों में कहा है कि India के हितों से कभी समझौता नहीं होगा. जहां तक फार्मा का सवाल है, कोविड महामारी में India ने दुनिया को दवाइयां भेजीं, सिर्फ मदद के लिए. टैरिफ लगे या न लगे, हमारी फार्मा इंडस्ट्री पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मोदी Government हर चुनौती का सामना करने को तैयार है.”
प्रवीण खंडेलवाल ने जोर देकर कहा कि India की फार्मा क्षमता वैश्विक स्तर पर अग्रणी है और Government निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाएगी.
महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए खंडेलवाल ने कहा, “2014 से Prime Minister मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तीकरण का नया दौर शुरू हुआ है. आज देशभर में महिला उद्यमी आगे आ रही हैं. लखपति दीदी योजना जैसी स्कीम्स से करोड़ों महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं.”
उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी 9 करोड़ महिलाओं ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में लक्ष्य को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदीयों की घोषणा की थी.
प्रवीण खंडेलवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस-आरजेडी का बिहार में जनाधार खिसक चुका है. वे क्षेत्रीय विभाजन की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में समावेशी विकास हो रहा है. महिलाएं अब पुरुषों के बराबर योगदान दे रही हैं, चाहे उत्तर हो या दक्षिण.”
Bengaluru में 25 सितंबर को हिंदी दिवस कार्यक्रम के दौरान कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
इस घटना पर प्रवीण खंडेलवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हिंदी हमारे देश के माथे की बिंदी है. हिंदी की कोई प्रतियोगिता नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी भारतीय भाषाओं का समान सम्मान हो रहा है. ऐसे में कोई शरारती तत्व हिंदी कार्यक्रम बिगाड़ने की कोशिश करे, तो ऐसे लोगों को दंडित किया जाए और उन्हें कानून का सामना करना पड़े.”
प्रवीण खंडेलवाल ने जोर दिया कि भाषाई सद्भाव देश की एकता के लिए जरूरी है.
रायबरेली से कांग्रेस सांसद व Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एक भड़काऊ बयान मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है, जिस पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी कानून से ऊपर नहीं है. कानून का सामना उन्हें भी करना पड़ेगा और कानून में जो भी दंड होगा, वह न्यायाधीश तय करेंगे.
–
एकेएस/एएस
You may also like
पूर्वी यूपी में बारिश का 136 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी!
Om Prakash Rajbhar On OBC Reservation: योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ओबीसी आरक्षण को तीन हिस्सों में बांटने की उठाई आवाज, विपक्षी दलों पर दागा अहम सवाल
क्या आपके यौन स्वास्थ्य में कमी आ रही है? ये मसाले कर सकते हैं मदद!
बाथरूम में नहा रही थी बहू, ससुर` ने पीछे से बाहों में भर लिया, बोली- पापा जी ये क्या? बोला- रहा नहीं जाता
रोहित, विराट और बुमराह के साथ इन 11 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की! जानें श्रेयस अय्यर का क्या होगा?