मुंबई,14 मई . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्रा आयोजित किए जाने पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के खिलाफ सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं उसने पूरे विश्व को एक संदेश दिया है कि भारत अपनी इच्छा से कभी भी पाकिस्तान को उसकी धरती से नेस्तनाबूद कर सकते हैं.
बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह से घुटने पर आ गया है. पीएम मोदी के निर्णय, हमारी सेना के पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है. इसलिए देश में अगर हमारे लोग तिरंगा यात्रा निकाल कर जश्न मना रहे हैं तो इसमें किसी कोई परेहज नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम सभी लोग तिरंगे से बहुत प्यार करते हैं हमारी सेना तिरंगे के सम्मान के लिए, हमारी सुरक्षा में 24 घंटे तत्परता से बॉर्डर पर तैनात रहती है. भारत विश्व में शक्तिशाली राष्ट्र के तौर पर निखर कर आया है. तिरंगा यात्रा निकालना सम्मान की बात है. तिरंगा यात्रा को लेकर जिन्हें भी परेशानी हैं उन्हें देश में रहने का अधिकार नहीं है.
आदमपुर एयरबेस पर मंगलवार को पीएम मोदी के दौरे को लेकर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन वाकई उल्लेखनीय है. पाकिस्तान ने झूठा दावा किया था कि उसने वायुसेना अड्डे को नष्ट कर दिया है, लेकिन अड्डे का दौरा करके प्रधानमंत्री ने दुनिया को दिखा दिया है कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा था. उन्होंने यह भी दिखाया कि हमारी वायु रक्षा प्रणाली मिसाइलों को रोकने में कितनी सक्षम है और सीमा के करीब होने के बावजूद भी यह अड्डा पूरी तरह सुरक्षित है, जिसका श्रेय हमारे सशस्त्र बलों को जाता है.
उन्होंने आगे कहा,” इस दौरे से प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और दुनिया को यह कड़ा संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और किसी भी तरह की धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर पाकिस्तान फिर से कोई आतंकी गतिविधि करने की कोशिश करता है, तो भारत जरूरत पड़ने पर उनके इलाके में घुसकर जवाब देगा.”
–
डीकेएम/केआर
You may also like
14 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह इस खिलाड़ी को 6 करोड़ में खरीदा
Antarrashtriya patal par halchal: पाकिस्तान का तुर्की-अज़रबैजान को समर्थन, वैश्विक यात्रा कंपनियों ने तुर्की की बुकिंग रोकी
भारत-पाकिस्तान जंग के बीच तुर्किये को लगा 440 वोल्ट का झटका! मार्बल और ग्रेनाइट आयात पर लगाई रोक, हजारों करोड़ों का होगा नुकसान
Amazon Prime Video पर सीमित विज्ञापनों की शुरुआत 2025 में