इंदौर, 16 सितंबर . इंदौर में हुए दर्दनाक ट्रक हादसे के बाद मध्यप्रदेश के Chief Minister मोहन यादव Tuesday को इंदौर पहुंचे. उन्होंने घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. Chief Minister ने इस घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताते हुए कहा कि हादसे की पीड़ा से वे पूरी रात बेचैन रहे.
Chief Minister ने घोषणा की कि इस कठिन समय में राज्य Government पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि घायलों को एक-एक लाख रुपये की मदद प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य Government वहन करेगी.
Chief Minister ने मौके पर ही अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिम्मेदारी तय करते हुए यातायात Police उपायुक्त अरविंद तिवारी को पद से हटा दिया गया. साथ ही एसीपी सुरेश सिंह, बिजासन थाना प्रभारी एएसआई प्रेम सिंह, सुपर कॉरिडोर प्रभारी सूबेदार चंद्रेश मरावी और एरोड्रम क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक दीपक यादव को तत्काल निलंबित कर दिया गया.
इसके अलावा, हादसे के समय ड्यूटी पर तैनात चारों constableों को भी निलंबित करने का निर्णय लिया गया. Chief Minister ने कहा कि यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है कि लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.
Chief Minister मोहन यादव ने हादसे के दौरान साहस और मानवता का परिचय देने वालों को सम्मानित करने की भी घोषणा की. हादसे के समय कई लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाई. इनमें constable पंकज यादव, अनिल कोठारी और एक ऑटो चालक शामिल हैं. Chief Minister ने कहा कि ऐसे साहसी लोगों को समाज के सामने प्रेरणा स्वरूप सम्मानित किया जाएगा.
सीएम यादव ने दोहराया कि राज्य Government हर संभव कदम उठाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही, पीड़ित परिवारों को यह भरोसा दिलाया कि Government संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है और किसी को भी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
आपके शरीर के हर तिल` का होता है अपना एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
पति की दरिंदगी ने की` हदें पार। दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
यूपी का मौसम 20 सितंबर 2025: 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं, अब भीषण गर्मी और उमस के लिए हो जाइए तैयार
इन राशि वालों के लिए` सोने की अँगूठी पहनना होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
फार्म हाउस में चल रहा` था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक