प्रयागराज, 7 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एसओजी और नैनी पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्जनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 10 अवैध पिस्टल, 4 तमंचे, 8 खाली मैगजीन और 700 रुपये बरामद किए. यह कार्रवाई डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर एसीपी करछना वरुण कुमार के नेतृत्व में की गई.
डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसओजी और नैनी पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल आरोपियों को पकड़ा. गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 0.32 बोर की 10 ऑटोमेटिक पिस्टल, 4 तमंचे और पिस्तौल की 8 मैगजीन बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि ये तस्कर एक बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं, जिसमें एक अभियुक्त वांछित वंचित भी है. पुलिस पूरे गिराेह की जांच कर रही है.
डीसीपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से एक नीरज मिश्रा के खिलाफ पहले से 11 मुकदमे दर्ज हैं और दूसरे अभियुक्त विकास यादव के खिलाफ भी एक मुकदमा पंजीकृत है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर रही है.
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रयागराज में अवैध हथियारों की तस्करी पर कड़ा अंकुश लगाने की कड़ी का एक हिस्सा है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य भी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
तांत्रिक बाबा की चाल हुई नाकाम, निकला पति ही मास्टरमाइंड, फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया पूरा गैंग! ⁃⁃
मुंह में जाते ही घुल जाएगी रोटियां. जाने सॉफ्ट और मुलायम रोटी बनाने का सीक्रेट ⁃⁃
किस राज्य में है शराब के किसी भी ब्रांड की बोतल की कीमत मात्र 99 रुपये, देखें पूरी जानकारी ⁃⁃
इस फसल को कहा जाता है किसानों का ATM.. मात्र 30 दिनों में हो जाती है तैयार.. कम लागत में होती है बंपर कमाई ⁃⁃
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी