चाईबासा, 20 सितंबर . Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बीते 12 घंटे के दौरान पत्थर से वार कर हत्या की दो घटनाएं सामने आने से सनसनी फैल गई है.
पहली घटना टोकलो थाना क्षेत्र के किमिरदा गांव की है. Saturday सुबह कुछ ग्रामीण रोज की तरह लकड़ी चुनने जंगल पहुंचे थे. तभी उनकी नजर झाड़ियों के बीच पड़े एक महिला के शव पर पड़ी. सूचना पर Police मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया.
महिला के सिर पर बड़े पत्थर से हमला किया गया था. चेहरा इतनी बुरी तरह कुचल दिया गया था कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. मृतका की उम्र करीब 35 से 40 साल बताई जा रही है. पहनावे से उसके विवाहित होने की संभावना जताई जा रही है.
टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या की घटना एक-दो दिन पहले की प्रतीत हो रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. Police महिला की शिनाख्त के प्रयास कर रही है और हत्या के पीछे की वजह की पड़ताल भी कर रही है.
दूसरी वारदात चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उलीहातु गांव की है. Friday शाम मनसा पूजा विसर्जन जुलूस समाप्त होने के बाद 45 वर्षीय विष्णु भौंज और उसका परिचित सचिन बिरूली शराब पीने के बाद बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
इसी दौरान गुस्से में आए सचिन ने पास पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाया और विष्णु पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से विष्णु सड़क पर लहूलुहान हो गया. ग्रामीणों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान Saturday को उसकी मौत हो गई. Police ने शव का पोस्टमार्टम कराया और वारदात के बाद गांव में ही मौजूद आरोपी सचिन बिरूली को गिरफ्तार कर लिया.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
पार्टनर कहीं दूर चला जाए` तो लड़कियां उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें
आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के मामलों में वृद्धि
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज