New Delhi, 18 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जीवन पर आधारित कार्यक्रम ‘मेरा देश पहले: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ Narendra Modi’ की भव्य प्रस्तुति दिल्ली में Thursday को की गई.
इस खास मौके पर राजनीति, साहित्य और सिनेमा जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम को एक प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति बताया.
भाजपा विधायक राज कुमार भाटिया ने कहा, “यह प्रस्तुति Prime Minister मोदी के जीवन संघर्ष को बहुत खूबसूरती से दिखाती है. कैसे उन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों में अपना सफर शुरू किया, यह देखकर हर भारतीय को गर्व महसूस होता है. यह केवल एक नेता की कहानी नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की प्रेरणा है जो जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है.”
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “मनोज मुंतशिर शुक्ला ने इस कार्यक्रम के लिए सबसे पहले दिल्ली को चुना, इसके लिए उन्हें धन्यवाद. दिल्ली से जो यह मशाल जली है, वह पूरे देश में गूंजेगी. यह फिल्म जन-जन तक पहुंचेगी और देश को एक नई ऊर्जा देगी.”
फिल्म के गीतकार और रचनात्मक सहयोगी मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा, “मेरे लिए Prime Minister मोदी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्थान हैं. उनके विचार, उनका व्यक्तित्व और उनका समर्पण एक पूरी पीढ़ी को दिशा देते हैं. इस नाटक प्रस्तुति के जरिए हम एक सच्चे नेता की अनकही कहानी को जनमानस तक लाना चाहते हैं.”
भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश उपाध्याय ने कहा, “अद्भुत प्रस्तुति है. कुछ दृश्यों में तो लोगों की आंखों से आंसू आ गए. यह फिल्म केवल एक Political जीवन को नहीं, बल्कि भावनाओं और संघर्षों की गहराई को उजागर करती है.”
राहुल गांधी के बयानों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कुछ भी कहें, उनकी बातों का अब कोई महत्व नहीं रह गया है. लोग अब सच्चाई और प्रेरणा को पहचानते हैं.”
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
What Is K Visa Of China In Hindi: क्या है 'के वीजा'?, अमेरिका के एच1बी वीजा पर फीस लगने के बाद लाया चीन
Aadhar card में लगी फोटो को` करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया
फिफ्टी बनाकर साहिबजादा फरहान ने चलाई गोलियां, टीम इंडिया के जवाबी 'गोलों' से हुए धराशायी!
पति के होते हुए देवर संग` रंगरलिया मना रही थी भाभी, दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर..
'13-0 से आगे हों तो कैसी राइवलरी?' भारत और पाकिस्तान के बीच क्या क्रिकेट में सिर्फ़ नाम की टक्कर बची है?