मुंबई, 7 अप्रैल . टेलीविजन स्टार धीरज धूपर अपकमिंग फिल्म ‘कलावरम’ के साथ तेलुगू सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात की और बताया कि टेलीविजन उनका हमेशा से पहला प्यार रहेगा.
अभिनेता ने कहा कि टेलीविजन हमेशा उनका पहला प्यार रहेगा. इस माध्यम ने ही उन्हें सफलता का स्वाद चखाया.
अभिनेता ने कहा कि वह हमेशा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे. लेकिन, टेलीविजन के प्रति उनकी प्रतिबद्धताओं की वजह से वह कदम नहीं रख पाए.
उन्होंने कहा, “जैसा कि सभी जानते हैं, टीवी बेहद मांग वाला काम है, जिसमें सप्ताह में छह से सात दिन शूटिंग होती है. हालांकि, मेरा मानना है कि अवसर सही समय पर आते हैं और यह मेरे लिए एकदम सही पल था.”
उन्होंने आगे बताया, “मैं हमेशा से मनोरंजन के सभी फॉर्मेट, ओटीटी, टेलीविजन और फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता था. अब जब मुझे विभिन्न प्लेटफार्म्स के माध्यम से अपने प्रशंसकों से जुड़ने का मौका मिल रहा है, तो मैं वास्तव में इसका आनंद ले रहा हूं. टीवी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा, और मैं अभी भी छोटे पर्दे के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं अन्य माध्यमों को भी तलाशना चाहता हूं.”
उन्होंने को बताया, “मैं निर्माता से मिलने गया था और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, मैं एक प्रपोजल पर तैयार हो गया. मैं हमेशा से टॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन प्रतिबद्धताओं के कारण, मैं पहले इसे एक्सप्लोर नहीं कर सका. मैं खलनायक की भूमिका के रूप में काम करने को तैयार हूं.”
धीरज ने पिछले महीने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में अपने तेलुगू डेब्यू की शूटिंग शुरू की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी.
–
एमटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
IAS इंटरव्यू सवाल: रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? जवाब आपको सोचने पर मजबूर कर देगा ⁃⁃
मात्र 3 घंटे में ₹50,000 का पर्सनल लोन, वो भी बिना गारंटी! जानें कौन सी बैंक दे रही ये शानदार ऑफर ⁃⁃
क्या गिरा हुआ सामान ट्रेन से वापस मिल सकता है?
भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी किया नया 50 रुपये का नोट
Interiew में लड़की से पूछा 7+8 = 40. कैसे हो सकता है ? दिया शानदार जवाब ⁃⁃