Top News
Next Story
Newszop

पूरे झारखंड में भाजपा की लहर चल रही है: रोहन गुप्ता

Send Push

रांची, 13 नवंबर . झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है. इसमें राज्य की 81 में से 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे है. भारतीय जनता पार्टी नेता रोहन गुप्ता ने दावा किया कि प्रदेश में सरकार तो उनकी पार्टी ही बनाएगी. उन्होंने जेएमएम और कांग्रेस पार्टी पर आदिवासियों के अधिकारों के हनन का भी आरोप लगाया.

से बात करते हुए कहा, “आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. पूरे झारखंड में भाजपा की एक लहर चल रही है. मुझे देखकर बहुत खुशी होती है. मैं यहां बहुत दिनों से हूं और देख रहा हूं कि जिस प्रकार से आदिवासियों के अधिकारों का हनन हुआ है, उनके साथ जेएमएम और कांग्रेस की साझा सरकार ने जो अन्याय किया है, उससे जनता ने मन बना लिया है कि वह उसका बदला लेकर रहेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “चाहे चंपई सोरेन का अपमान हो, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़े करने की बात हो, या फिर जल, जंगल, जमीन छीनने की बात हो, आदिवासियों के अधिकारों का हनन हो, या घुसपैठियों के सहारे सरकार बनाने की कोशिश हो, हर मामले में आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ है. ये लोग यह सोच रहे थे कि आदिवासी क्षेत्रों में उनकी जीत तय है, लेकिन इस बार परिवर्तन निश्चित है. आदिवासी भाई-बहन अब समझ चुके हैं कि उनके लिए क्या सही है. जिस तरह से वे भ्रष्टाचार का शिकार हो रहे हैं और हर जगह उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़े हैं, अब उन्होंने बदलाव का निर्णय लिया है.”

बता दें कि झारखंड में दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी.

पीएसएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now